Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के फैसले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज।

किसी ने घर पर रखा, कोई भोज में बुला रहा… फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार में ऐसे रखी जा रही विधायकों पर नजर

बिहार में 12 फरवरी को होने वाले फ्लोर टेस्ट से पहले क्या कुछ बड़ा खेला हो सकता है. ऐसा इसलिए क्यों कि जिस तरह से इस समय सूबे में राजनीतिक माहौल है उससे कुछ ऐसे ही कयास लगाए जा रहे हैं. सोमवार को नीतीश कुमार की अगुवाई वाली एनडीए सरकार का फ्लोर टेस्ट होना है ऐसे में सभी दल अपने विधायकों को साधने में लग गए हैं.

सभी दलों के सामने अपने विधायकों को एकजुट रखने की बड़ी चुनौती है. एक विधायक सत्ता की बाजी को पलटने का माद्दा रखता है. उसके एक वोट से या तो सरकार बन सकती है या फिर सरकार सत्ता से बेदखल भी हो सकती है. इस बीच खबर है कि शाम बजे जेडीयू की होने वाली है. फ्लोर टेस्ट से पहले ये बैठक काफी अहम मानी जा रही है.

JDU ले रही विधायकों की हाजिरी

बीजेपी ने प्रशिक्षण के नाम पर अपने विधायकों को पिछले दो दिनों से बोधगया में शिफ्ट किया हुआ है. हालांकि पार्टी के दो विधायक रश्मि बर्मा और सिवान के एक विधायक प्रशिक्षण शिविर से नदारद है. वहीं जेडीयू रोज भोज के बहाने अपने विधायकों की हाजिरी ले रही है. बीते शनिवार को मंत्री श्रवण कुमार के घर पर विधायकों का जमावड़ा लगा था. वहीं रविवार को मंत्री विजय चौधरी के घर पर विधायक इकट्ठा हुए.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.