केआरके का सीमा हैदर पर बड़ा बयान, कहा- देशद्रोही के सीक्वल में सीमा हैदर को पेशकश करता हूं,क्योंकि उसमें असली देशद्रोही है।
सीमा हैदर किसी न किसी वजह से हमेशा सुर्खियों में बनीं रहती है। मामला चाहें फिर विवाद का हो,या फिर मनोरंजन का। हर बार एक नए मामलें के साथ सीमा हैदर सोशल मीडिया पर छायीं रहती है। इस बार सीमा हैदर अब एक नयें विवाद में फंसी नजर आ रही है। जिसकी शुरुआत इस बार फिल्म एक्टर और क्रिटिक कमाल आर खा यानि केआरके ने की है। जी हां- के आर के ने हाल ही में सीमा हैदर पर हमला किया है। यह हमला एक ट्वीट के माध्यम से किया गया है। जिसमें कहा गया है कि- ”मैं अपनी विश्व प्रसिद्ध फिल्म देशद्रोही के सीक्वल में सीमा हैदर को मुख्य अभिनेत्री की भूमिका की पेशकश करता हूं। क्योंकि उसमें असली देशद्रोही है।” केआरके का सीमा को लेकर यह बयान यही नहीं रुका,उन्होने एक पोस्ट किया और सीमा हैदर को नौटंका भी कह डाला।
उन्होने यह भी लिखा, ”मैंने अपनी जिंदगी में कई ड्रामा गर्ल्स देखी हैं लेकिन सीमा हैदर नंबर 1 पर हैं।” जिसके बाद कई सारें फैंस लगातार के ट्वीट्स पर रिएक्शन आने शुरु हो गए ।एक यूजर ने लिखा है, ”और लीड एक्टर मुझे सलमान खान को ले, ” एक का कहना था, ”बुढऊ को टक्कर देने के लिए ईद 2024 पर रिलीज हो रही है देशद्रोही 2?”
Seema Haider:एक ने लिखा, ”मुख्य अभिनेता मैं आप रहोगे झिंगुर सा केआरके।” इस तरह के कमेंट्स लगातार सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं। लेकिन अभी तक इस पर सीमा की तरफ से जवाब नहीं आया है। हालांकि सीमा सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। लेकिन अभी इस पर उनका कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है । आने वाला वक्त ही बताएगा कि सीमा इस पर क्या जबाब देती है। वो भी इस वक्त जब उनके कुछ वीडियोज घर से ही सामने आ रहे हैं जिसमें वो मजदूरी करती हुई नजर आती रहती हैं।
I offer the main lead actress role to #SermaHaider in the sequel of my world famous film #Deshdrohi. Because she is having all the skills to become a real Deshdrohi. — KRK (@kamaalrkhan) September 19, 2023
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.