Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज। देश की पहली दुनिया की 5वीं नाइट सफारी विकसित हो रही, प्रदेश वासियों को नाइट सफारी की मिलेगी सौगात,जा...

खोंकराकलां में युवक की हत्या, तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा

शाजापुर/कालापीपल। ग्राम खोंकरा कलां में पीट-पीटकर एक युवक की हत्या कर दी गई।मृतक वर्ग विशेष का था और उसकी आरोपितों के घर की नाबालिग बेटी से दोस्ती थी। कालापीपल थाना पुलिस द्वारा दर्ज एफआइआर के अनुसार मृतक शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात भी आरोपितों के घर की बेटी से ही मिलने गया था। तभी आरोपितों द्वारा उसके साथ मारपीट की गई और उसकी माैत हो गई। युवक का शव आरोपितों के घर के बाहर ही मिला है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार जमील पुत्र जलील शाह उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम खोंकराकलां की हत्या हुई है। मामले में गांव के ही निवासी लोकेश पाटीदार, घनश्याम पाटीदार, मनोज पाटीदार व अन्य साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। तीनों नामजद आरोपितों को पुलिस ने हत्या के कुछ समय बाद ही हिरासत में ले लिया था। जिन्हें शनिवार को ही न्यायालय में पेश किया गया और न्यायालय ने उन्हें जेल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।मामले में मृतक के पिता जलील शाह की शिकायत पर एफआइआर दर्ज की गई है।

दिनभर बने रहे तनाव के हालात

युवक की हत्या के मामले में मृतक स्वजन और समाजजन मामले में नामजद आरोपितों की संख्या बढ़ाने और घर तोड़ने की मांग कर रहे थे। इसे लेकर समाजजनों और पुलिस अधिकारियों में काफी बहसबाजी भी हुई। शनिवार सुबह ही पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को साैंप दिया गया था। किंतु स्वजन और समाजजनों ने दोपहर तक सुपुर्द ए खाक (अंतिम संस्कार) नही किया। वह लोग नामजद आरोपितों की संख्या बढ़ाने और घर तोड़ने की मांग कर रहे थे। पुलिस अफसरों द्वारा काफी समझाईश के बाद लोग माने और सुपुर्द ए खाक किया गया।

हत्या के बाद माैके पर ही रहे आरोपित

कालापीपल थाना प्रभारी रवि भंडारी ने बताया कि जिन लोगों को हत्या के मामले में आरोपित बनाया गया है। वह हत्या के बाद अपने घरों पर ही थे। वहीं से उन्हें हिरासत में लिया गया। थाने पर उनसे पूछताछ भी की गई। दस्तावेजी कार्रवाई के बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। मामले में जांच की जा रही है, साक्ष्य भी जुटाए गए हैं।

गांव में पुलिस बल तैनात

मृतक और आरोपित अलग-अलग समुदाय के होने से मामला संवेदनशील है। गांव में स्थिति तनावपूर्ण है, इसे देखते हुए शनिवार को दिनभर पुलिस अफसर गांव में ही माैजूद रहे। अभी भी गांव में पुलिस बल तैनात है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।वरिष्ठ पुलिस अफसर भी स्थिति की जानकारी समय-समय पर ले रहे हैं। जब तक मृतक का शव सुपुर्द ए खाक नही किया गया। पुलिस अफसर चिंता में दिखे।

आरोपितों को जेल भेज दिया है

कालापीपल थाना क्षेत्र के ग्राम खोंकरा कलां में युवक की हत्या की गई है। मामले में तीन नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। गांव में पूरी तरह शांति है, सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

– यशपालसिंह राजपूत, एसपी शाजापुर

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.