भोपाल। कोलार थाना पुलिस ने चोरी और नकबजनी के कुल 34 मामलों में फरार चल रहे स्थाइ वारंटी को गिरफ्तार किया है।आरोपित पिछले कई सालों से देवास जिले में फरारी काट रहा था।इसे भनक देवास के साथ भोपाल पुलिस को भी नहीं थी। जब वह भोपाल आया ताे मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया।
पुलिस के मुताबिक आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर फरार और स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। रविवार को मुखबिर से सूचना मिली कि कई मामलों में फरार चल रहा स्थाई वारंटी कमलेश बंजारी दशहरा मैदान के पास घूम रहा है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे दबोच लिया। पूछताछ करने पर आरोपित ने अपना नाम कमलेश ठाकुर (30) निवासी ग्राम जागता थाना कन्नौद जिला देवास हाल पता बंजारी कोलार रोड बताया।आपराधिक रिकार्ड चैक करने पर पता चला कि आरोपित के विरुद्ध चोरी और नकबजनी समेत कुल 28 स्थाई और 6 गिरफ्तारी वरंट जारी हैं। कोलार थाने में उसके खिलाफ कुल 42 अपराध दर्ज हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.