दमोह। बस चालकों की हड़ताल के चलते जानकारी के अभाव में सफर करने के लिए बस स्टैंड पहुंचे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नया साल है, तेज ठंड भी है, कई मुसाफिर अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ बस स्टैंड पहुंचे, लेकिन उन्हें यहां आकर पता चला कि आज बसें नहीं चल रही हैं। लोग अन्य साधनों का उपयोग भी नही कर पा रहे क्योंकि आटो भी बंद हैं।
वाहनों की लाइन पेट्रोल डलवाने के लिए लगी कतार
पेट्रोल पंप पर सैकड़ों की संख्या में वाहनों की लाइन पेट्रोल डलवाने के लिए लगी है। चालक/परिचालक संघ के जिला अध्यक्ष गेंदालाल यादव ने बताया कि सरकार जो कानून लाई है वह हम चालकों की बहुत बड़ी परेशानी है। हम सभी चालक और परिचालक आज नव वर्ष 2024 के प्रथम दिन से ही विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस विरोध प्रदर्शन से अगर आज सरकार हमारी सुनवाई नहीं करती है, तो आगे भी बसों व वाहन नहीं चलेंगी। सरकार को बिल वापस लेना चाहिए इसी के विरोध में आज चालक/परिचालक संघ ने विरोध किया है और वाहनों का संचालन बंद कर दिया है प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।
बस स्टैंड पर सभी यात्री बसें खड़ी कर दी गई हैं
केंद्र सरकार के लाए गए यातायात कानून के विरोध में चालक/ परिचालक संघ ने सोमवार से विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इसके चलते दमोह बस स्टैंड पर सभी यात्री बसें खड़ी कर दी गई हैं, जिससे आने जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन इसके साथ ही यह आंदोलन उग्र होता जा रहा है। चालकों के द्वारा जगह, जगह जाम लगाया जा रहा है और आटो चालकों को भी वाहन चलाने से रोका जा रहा है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.