मंडला। थाना महाराजपुर में मंडला-घंसौर रोड पर जंगल में 21 सितंबर को एक अज्ञात महिला का शव मिला था। महाराजपुर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा की कार्रवाई की और घटना स्थल के निरीक्षण के दौरान उसकी पहचान भगवनिया बाई राठौर निवासी भर्राटोला, ग्राम लखनवाही, बिलासपुर छत्तीसगढ़ के रूप में की।
मामले की जांच के आदेश
एसपी ने एसडीओपी मंडला एवं थाना प्रभारी महाराजपुर को मामले की तत्काल बारीकी से जांच के आदेश दिए। तथ्यों के आधार पर थाना महाराजपुर में अज्ञात के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया। पुलिस ने गुरुवार को इस मामले में आरोपित मदन मोहन कबड़ीहार दासापुर, प्रयागराज उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है।
महिला के संबंध में जानकारी ली पुलिस ने
पुलिस टीम ने महिला के संबंध में जानकारी एकत्र की और घटना से संबंधित अन्य तकनीकी साक्ष्य का संकलन व विश्लेषण किया। पुलिस टीम ने संदेही हनुमान टेकरी डुंगरा, थाना बिछिया में रह रहे मदन मोहन खडेश्वरी उर्फ खडेश्वरी उर्फ मंगला प्रसाद को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की।
आश्रम में रहती थी महिला
उसने कबूल किया कि महिला बिछिया स्थित आश्रम में ही रहती थी और अपना सामान लाकर आश्रम में कब्जा करना चाहती थी। आश्रम चले जाने के डर के कारण उसने मदन मोहन को उत्तर प्रदेश से बुलाया और उसके साथ योजनाबद्ध तरीके से महिला की मंडला-घंसौर रोड पर गला घोंटकर हत्या कर दी व शव को जंगल में ठिकाने लगा दिया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.