Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के फैसले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज।

मस्क-मेलोनी के बीच क्या चल रहा है? टेस्ला CEO को खुद देनी पड़ी सफाई

क्या टेस्ला के CEO और इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी के एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं? बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ये सवाल काफी तेजी से उठ रहा था, यूजर्स दोनों की तस्वीरों को शेयर कर काफी चटखारे ले रहे थे. लेकिन ट्विटर के मालिक ने अब इन तमाम सवालों का जवाब देते हुए सारा मामला साफ कर दिया है.

दरअसल सोमवार (23 सितंबर) को इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने न्यूयॉर्क में एक समारोह में शिरकत की. इस कार्यक्रम में मेलोनी को अटलांटिक काउंसिल की ओर से ग्लोबल सिटिजन अवॉर्ड से नवाजा गया था.

अवॉर्ड समारोह में साथ दिखे मस्क और मेलोनी

खास बात ये है कि एलन मस्क ने मेलोनी को यह अवॉर्ड दिया और इसे देने से पहले मस्क ने मेलोनी का परिचय एक ऐसी शख्सियत के तौर पर करवाया जो न केवल बाहर से बल्कि अंदर से भी खूबसूरत हैं. मस्क ने इस दौरान मेलोनी को विश्वसनीय, ईमानदार और विचारमग्न बताया.

इस समारोह के दौरान जहां मेलोनी ब्लैक ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रहीं थीं तो वहीं एलन मस्क भी काफी डैसिंग लुक में थे. दोनों के बीच स्टेज पर केमिस्ट्री देखते ही बन रही थी. वहीं अवॉर्ड के रिसीव करने के बाद मेलोनी एलन मस्क और उनकी मां के साथ टेबल शेयर करती भी दिखीं.

डेटिंग को लेकर मस्क ने दिया जवाब

इस दौरान दोनों की तस्वीरों ने दुनियाभर का ध्यान खींचा. लोग पूछने लगे कि क्या एलन मस्क मेलोनी को डेट कर रहे हैं?हालांकि मस्क ने कई यूजर्स को जवाब देते हुए X पर लिखा है कि वह मेलोनी को डेट नहीं कर रहे हैं. उनके और मेलोनी के बीच किसी भी तरह का रोमांटिक रिश्ता नहीं है.

मस्क ने एक यूजर को जवाब देते हुए लिखा कि, ‘मैं वहां अपनी मां के साथ मौजूद था, इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी और मेरे बीच रोमांटिक रिलेशनशिप जैसा कुछ भी नहीं है.’

सोशल मीडिया पर कोई खबर या अफवाह कितनी तेजी से फैलती है इसका अंदाजा आप इसी मामले से लगा सकते हैं. मेलोनी और मस्क को लेकर लोगों ने इतना ट्रोल किया कि दुनिया की सबसे अमीर शख्सियतों में शुमार एलन मस्क को भी सफाई देनी पड़ गई. बता दें कि एलन मस्क सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के साथ-साथ स्पेसएक्स और टेस्ला के भी मालिक हैं और उनकी लाइफस्टाइल हमेशा चर्चा में रहती है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.