वंदेभारत को लेकर CM बघेल का तंज, PM जिसे हरी झंडी दिखा रहे, यात्री उनमें नहीं, पैसेंजर ट्रेनों में करते हैं सफर, वो हो रहे बंद
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को एक साथ नौ वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इस पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, रेल मंत्री के पास कोई काम नहीं है। उन्हें तभी भेजा जाता है जब कोई दुर्घटना होती है। पीएम हरी झंडी दिखाने आते हैं। यात्री उन ट्रेनों का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, क्योंकि किराया अधिक है।
सीएम बोले, जो यात्री ट्रेन हैं जिसमें पैसेंजर सफर करते हैं, वो लगातार बंद हो रहे हैं। इसपर प्रधानमंत्री कुछ नहीं बोल रहे हैं। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आंदोलन भी किया। उसके बाद भी हालात में कोई सुधार नहीं हो रहा है। सीएम बघेल ने तंज कसते हुए कहा, प्रधानमंत्री रेलवे गलियारों का उद्घाटन कर रहे हैं, लेकिन यह यात्रियों के लिए नहीं है, बल्कि कोयला गिराने के लिए है।
#WATCH | Raipur: Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel says, “The Railway Minister has no work. He is only sent when there is an accident. The PM comes to show green flags… Passengers are not using those trains because the fares are high… The PM is inaugurating railway corridors but… pic.twitter.com/YOTjS6OkRJ
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) September 24, 2023
मुख्यमंत्री बघेल ने रमन सिंह की सरकार में राज्य को ओडीएफ घोषित करने पर सवाल उठाते हुए शौचालय निर्माण में 1500 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया है। सीएम बघेल ने कहा, एनएफएचएस रिपोर्ट के अनुसार, शहरी क्षेत्र में केवल 88 प्रतिशत लोग शौचालय का उपयोग करते हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में 73.5 प्रतिशत लोग शौचालय का उपयोग करते हैं। औसतन, केवल 76.8 प्रतिशत लोग शौचालय का उपयोग कर रहे हैं। यह यानी 23 प्रतिशत लोग इसका उपयोग नहीं कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा, छत्तीसगढ़ को ओडीएफ और ओडीएफ+ घोषित किया जा चुका है, लेकिन आंकड़ों के मुताबिक, 16 लाख परिवार अभी भी शौचालय का उपयोग नहीं कर रहे हैं। रमन सिंह की सरकार में राज्य को ओडीएफ घोषित किया गया था। यह (विसंगति) से पता चलता है कि शौचालय निर्माण में 1500 करोड़ रुपये का घोटाला किया गया है। लेकिन कोई जांच नहीं हो रही है। इसकी भी ईडी या आईटी से जांच होनी चाहिए।
#WATCH | Raipur: Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel says, “According to an NFHS report, only 88% of people in the urban area use the toilets and in rural areas, 73.5% of people use toilets. On average, only 76.8% of people are using toilets. This means that 23% of people are not… pic.twitter.com/HejxXtrH0q
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) September 24, 2023
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.