समस्तीपुर में बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा, अवैध संबंधों से तंग आ चुकी शिक्षका पत्नी ने पति को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक महिला शिक्षिका ने अपने पति को सड़क पर दौड़ा- दौड़ाकर पीटा है। बताया जा रहा है कि महिला शिक्षिका अपने पति के अवैध संबंध को लेकर परेशान थी। इसलिए उसने ये कदम उठाया। वहीं, मौके पर काफी देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा। लोगों की भारी भीड़ इस ड्रामे को देखने के लिए जमी रही।
क्या था मामला?
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के सिंघिया के दुर्गा स्थान चौक का है। बताया जा रहा है कि बीपीएससी परीक्षा पास कर हाल ही शिक्षिका बनी महिला की शादी क्योटहर गांव निवासी अभिषेक मुखिया से हुई थी। लेकिन उसके पति का किसी और लड़की के साथ अवैध संबंध था, जिसकी जानकारी कुछ महीने पहले महिला को हुई थी। इसके बाद उसने थाने में मामला दर्ज करवाया। केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बीपीएससी शिक्षिका के अनुसार, जेल जाने के बाद उनके पति ने ऐसी गलती फिर से नहीं करने का भरोसा दिलाया और उन्होंने केस वापिस ले लिया। शिक्षिका ने बताया कि जेल से बाहर आने के बाद वह वापस अपने पति के साथ गांव आ गई। लेकिन रात में ही उनका पति धोखा देकर घर से फरार हो गया।
भीड़ के कारण चौक पर लग गया जाम
वहीं, जब शिक्षिका ने खोजबीन कि तो पता चला कि उसका पति सिंघिया में अपनी प्रेमिका के साथ रह रहा है। इसके बाद शिक्षका वहां पर पहुंची और सिंघिया के दुर्गा चौक के पास उसने अपने पति को देखा और चौक पर ही उसको जमकर पीटा। मौके पर काफी देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा। लोगों की भारी भीड़ इस ड्रामे को देखने के लिए जमी रही। भीड़ के कारण चौक पर जाम लग गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को थाने ले गई। इसके अतिरिक्त पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.