Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज। देश की पहली दुनिया की 5वीं नाइट सफारी विकसित हो रही, प्रदेश वासियों को नाइट सफारी की मिलेगी सौगात,जा...

अयोध्या के विकास के लिए 100 करोड़, गांवों में बनेंगे 124 स्टेडियम- वित्त मंत्री

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार साल 2024-25 के लिए आज यानि सोमवार को राज्य का बजट पेश किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल का यह तीसरा बजट है. आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इस बजट पर राज्य की जनता के साथ-साथ विपक्षी दलों की भी नजरें टिकी हुई हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि यह बजट युवाओं, महिलाओं, किसानों और गरीबों पर फोकस रहा. साथ ही अयोध्या, मथुरा और काशी में स्थित धार्मिक स्थलों के लिए भी सरकार ने कई ऐलान किए.

ईको टूरिज्म, इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए भी कई ऐलान किए गए हैं. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की ओर से बजट को पेश किया गया. इस दौरान वित्त मंत्री ने धार्मिक स्थलों के लिए भी कई ऐलान किए. इसमें अयोध्या के विकास कार्यों पर 100 करोड़ रुपये खर्च करने की बात कही. वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए खेल के क्षेत्र में विकास की धारा बहाने की बात कही और गांवों में 124 स्टेडियम बनाने का ऐलान किया.

बजट से जुड़े अपडेट्स…

  • सुरेश खन्ना ने कहा कि अयोध्या विश्व का बहुत बड़ा पर्यटन केन्द्र बन गया है. यहां पर भारत और विदेश से आने वाले पर्यटकों की संख्या में बहुत बड़ा इजाफा हुआ है, जिससे हमारी आर्थिक स्थिति को बढ़ावा मिलेगा.
  • वित्त मंत्री ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के भव्य मन्दिर का अयोध्या में निर्माण होने से हमारे सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्र को बहुत प्रोत्साहन मिला है
  • वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट भाषण कहा कि हम किसी समाज-संस्कृति में उच्चतम आदर्शों की कल्पना करें तो रामराज्य की संकल्पना को बाहर नहीं जाया जा सकता है.
  • वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि समाज में परस्पर सहयोग एवं विश्वास, न्याय आधारित सुशासन, अपराध शून्यता और वर्गभेद का पूर्ण अभाव, धर्मानुकूल आचरण को रामराज्य की प्रमुख विशेषताओं के रूप में निरूपित किया जा सकता है.
  • वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम का जीवन हजारों वर्षों से भारत और विश्व को महत्तर जीवन आदर्शों की ओर अग्रसर होने को प्रेरित करता रहा है.
  • वित्त मंत्री ने कहा कि पिता के वचन का मान रखने के लिए राम ने समस्त राजसी वैभव को त्याग दिया और निःसंकोच वनवास के लिए चल पड़े. ऐसे राजधर्म का अनुपम उदाहरण कहीं और नहीं मिलता.
  • वित्त मंत्री सुरेश खन्ना सदन में बजट पेश कर रहे हैं.
  • वित्त मंत्री सुरेश खन्ना सदन पहुंचे. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी सदन में मौजूद हैं.
  • उत्तर प्रदेश विधानसभा में बजट प्रस्तुत करने के बाद दोपहर 1:00 बजे तिलक हाल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रेस वार्ता करेंगे.
  • राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अपने घर पर बजट पेटिका के साथ पूजा अर्चना की. इसके बाद सुरेश खन्ना कैबिनेट मीटिंग के लिए घर से निकले.
  • वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि यह बजट यूपी को वन ट्रिलियन इकोनॉमी की ओर तेजी से ले जाने वाला होगा. यह एक सर्वसमावेशी बजट होगा.
  • उम्मीद जताई जा रही है कि बजट में एआई तकनीक को बढ़ावा देने के लिए 50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया जा सकता है.

रोजगार के लिए…

  • अवस्थापना और कनेक्टिविटी में उल्लेखनीय सुधार एवं विस्तार के फलस्वरूप वर्ष 2023 में संपन्न ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के माध्यम से 40 लाख करोड़ रूपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए जिनसे 1.10 करोड़ लोगों को रोजगार मिलेगा.
  • प्रदेश में संगठित अपराध का सफाया हो चुका है और औद्योगिक क्षेत्र तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है. प्रदेश में एम0एस0एम0ई0 की 96 लाख इकाईया हैं. आज प्रदेश के उद्यमियों द्वारा लगभग 2 लाख करोड़ रूपये का निर्यात किया जा रहा है.
  • ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैंकिंग में प्रदेश जो पहले 14वें स्थान पर हुआ करता था आज देश में दूसरे स्थान पर है. आज उत्तर प्रदेश भारत का अग्रणी विकासशील प्रदेश बन चुका है.
  • हमारी सरकार अब तक लगभग 6 करोड़ व्यक्तियों को गरीबी से बाहर निकालने में सफल रही है. आज प्रदेश में बेरोजगारी की दर केवल 2.4 प्रतिशत रह गई है.
  • प्रदेश सरकार द्वारा सेमी कन्डक्टर नीति को मंजूरी दी गई है. यह नीति प्रदेश में सेमी कन्डक्टर इकाईयों की स्थापना एवं विकास का मार्ग प्रशस्त करेगी जिससे देश और विदेश से प्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश प्राप्त होगा. ऐसी नीति लाने वाला उत्तर प्रदेश देश का चैथा राज्य बन गया है.
  • लखनऊ में दिल्ली की तर्ज पर एयरो सिटी विकसित किये जाने की योजना है, जो लगभग 1500 एकड़ में विकसित की जायेगी. इसमें 7 सितारा होटल, पार्क, विश्व स्तरीय कन्वेंशन सेंटर जैसी सुविधायें उपलब्ध होंगी.
  • प्रदेश सरकार द्वारा हीरो फ्यूचर एनर्जीज के साथ 4 हजार करोड़ रूपये के निवेश का एम0ओ0यू0 हस्ताक्षरित किया गया है जिसके अन्तर्गत संस्था द्वारा प्रदेश में नवीकरणीय ऊर्जा एवं क्लीन टेक्नोलाॅजी परियोजना में निवेश किया जायेगा.
  • प्रदेश सरकार द्वारा हैदराबाद में फार्मा काॅन्क्लेव का सफल आयोजन किया गया जिसके परिणामस्वरूप बड़ी फार्मा कम्पनियों द्वारा उत्तर प्रदेश में निवेश करने में रूचि दिखाई जा रही है.
  • हैदराबाद में आयोजित विंग्स इण्डिया एवार्ड-2024 में उत्तर प्रदेश को स्टेट चैम्पियन इन एवियेशन पुरस्कार से सम्मानित किया गया .
  • उत्तर प्रदेश आर्थिक-सामाजिक विकास के हर क्षेत्र में नई ऊचाईयों को प्राप्त कर रहा है. हमने इस नैरेटिव को सिरे से खारिज कर दिया कि उत्तर प्रदेश एक बीमारू प्रदेश है.
  • हमने प्रदेश की जनता में, प्रदेश की मेधा में अपार सम्भावनाओं को देखा और बड़े आत्मविश्वास के साथ माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में विकासगाथा की रचना की है-
  • हौसले दिल में जब मचलते हैं, आँधियों में चिराग जलते हैं…. जैसा मैंने प्रारम्भ में कहा है, हमारी नीतियां विशेष रुप से युवा, महिला, किसान व गरीबों के उत्थान को समर्पित हैं. मैं इस क्रम में संक्षिप्त ब्यौरा प्रस्तुत करना चाहूँगा.

किसानों के लिए क्या है खास?

  • डार्क जोन में नये निजी नलकूप कनेक्शन देने पर लगे प्रतिबन्ध को हटा लिया गया है जिससे लगभग एक लाख किसानों को सीधा फायदा हुआ. बुन्देलखण्ड क्षेत्र में एकल रबी फसल की सिंचाई हेतु सीजनल टैरिफ का लाभ एवं अस्थाई विद्युत संयोजन की सुविधा प्रदान की गयी.
  • वर्ष 2023-2024 में माह अक्टूबर, 2023 तक लगभग 37 लाख किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण कराया गया.
  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत 2022-2023 के लगभग 10 लाख बीमित कृषकों को माह अक्टूबर, 2023 तक 831 करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति का भुगतान किया गया.
  • 2023 तक लगभग 63,000 करोड़ रुपये की धनराशि डीबीटी के माध्यम से 2 करोड़ 62 लाख कृषकों के खातों में ट्रांसफर की गई.
  • प्रधानमंत्री किसान मान-धन योजना के अन्तर्गत प्रदेश के लघु एवं सीमांत कृषकों को 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर पुरूष एवं महिला दोनों के लिए 3000 रुपये की सुनिश्चित मासिक पेंशन प्रदान की जा रही है.
  • पेराई 2023-2024 के लिये गन्ने की अगैती प्रजाति का मूल्य 350 रुपये से बढ़ाकर 370 रुपये, सामान्य प्रजाति का 340 रुपये से बढ़ाकर 360 रुपये तथा अनुपयुक्त प्रजाति का मूल्य 335 रुपये से बढ़ाकर 355 रुपये प्रति कुन्तल हो गया है.

बताया जा रहा है कि 2024-25 के लिए 7 लाख करोड़ से अधिक का बजट पेश होने जा रहा है. साल 2023-24 में 6.9 लाख करोड़ का बजट पेश किया गया था. इससे पहले साल 2022-23 में 5.85 लाख करोड़ का बजट पेश किया गया था. आज बजट से पहले मुख्यमंत्री योगी कैबिनेट की बैठक लेंगे.बजट के प्रस्ताव पर यूपी कैबिनेट अपनी मंजूरी देगी.

यूपी का बजट चाहे 7 लाख करोड़ का हो या 8 लाख करोड़ का सवाल यही रहेगा कि 90% जनता के लिए मतलब PDA के लिए उसमें क्या है।

दरअसल भाजपा की नीति आम जनता विरोधी है, वो 10% सम्पन्न लोगों के लिए 90% बजट रखती है और 90% ज़रूरतमंद जनता के लिए केवल नाममात्र का 10% बजट।

उप्र की भाजपा सरकार pic.twitter.com/VSLhb21ycN

— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 5, 2024

बजट से पहले यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा बीजेपी की नीति जनता विरोधी है. यह बजट 7 लाख करोड़ का हो या 8 लाख करोड़ का, लेकिन सवाल ये है प्रदेश की 90% जनता के लिए उसमें क्या रहने वाला है. बीजेपी 10% सम्पन्न लोगों के लिए बजट रखती है और 90% ज़रूरतमंद जनता के लिए बजट में नाममात्र की बातें होती हैं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.