इंदौर। शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्डा के द्वारा भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे को मानहानि का नोटिस भेजा गया है, जिसमें उन्होंने कल एक कार्यक्रम के दौरान दिए गए बयान पर आपत्ति जताते हुए नोटिस देना बताया है, इस दौरान सुरजीत चड्ढा ने मीडिया से चर्चा में डिप्रेशन के चलते गौरव रणदिवे के इस तरह के बयान देने की बात कही।
दरअसल, इंदौर प्रेस क्लब में आमने-सामने कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें दोनों ही पार्टियों के अध्यक्षों क आमंत्रित किया गया था, जिसमें शामिल होने भाजपा की तरफ से नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे शामिल हुए थे, तो वहीं कांग्रेस की तरफ से शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्डा इस कार्यक्रम का हिस्सा बने थे, इस दौरान चड्ढा ने गौरव के लिय कहा था कि वह पूर्व में एनएसयूआई के सदस्य रहे हैं और पूर्व कांग्रेसी नेता है, जिस पर से गौरव रणदिवे ने सुरजीत चड्ढा पर आरोप लगाया था कि वह अध्यक्ष बनने के पहले कई बार बीजेपी में शामिल होने के लिए उनसे संपर्क कर चुके हैं, इसी बात से दोनों के बीच बहस शुरू हो गई।
जिसके बाद आज सुरजीत चड्ढा ने इसी बात को मुद्दा बनाते हुए गौरव रणदिवे को मानहानि का नोटिस भेजा है।इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए चड्ढा ने कहा कि गौरव को मुझे और मेरे परिवार को बीजेपी में लाने के लिए एक और जन्म लेना पड़ेगा, और गौरव रणदिवे टिकट न मिलने से डिप्रेशन का शिकार हो गए हैं, इसलिए इस तरह की बयान बाजी कर रहे हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.