Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज। देश की पहली दुनिया की 5वीं नाइट सफारी विकसित हो रही, प्रदेश वासियों को नाइट सफारी की मिलेगी सौगात,जा...

कराची में मरी माता मंदिर पर चलाया बुलडोजर 150 साल पुराना हिंदू मंदिर ध्वस्त

पाकिस्तान के कराची में 150 साल पुराने के हिंदू मंदिर, मरी माता मंदिर को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया। .ये मंदिर कराची के सोल्जर बाजार में स्थित था। पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय लोगों ने बताया कि ये काम शुक्रवार की देर रात को हुआ, जब इलाके में बिजली नहीं थी। कुछ लोग खुदाई करने वाले उपकरणों और बुलडोजर के साथ पहुंचे और मंदिर की पूरी संरचना को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया। डॉन के अनुसार, निवासियों ने कथित तौर पर बुलडोजर और अन्य उपकरण चलाने वाले व्यक्तियों को ‘कवर’ देने के लिए एक पुलिस वाहन की भी मौजूदगी देखी। बता दें कि पिछले साल जून में ही मरी माता मंदिर में हिंदू देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को तोड़ दिया गया था।

अतिक्रमण की साजिश

डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, यह मंदिर लगभग 400 से 500 वर्ग गज में फैला हुआ है और इस पर काफी समय से अतिक्रमण करने वालों की नजर थी। इस मंदिर का प्रबंधन मदारसी हिंदू समुदाय के पास है। इससे पहले मंदिर प्रबंधन पर इसे खाली करने के लिए ये कहते हुए का दबाव डाला गया गया, कि यह बहुत पुरानी और खतरनाक संरचना है। मंदिर प्रबंधन ने बहुत दबाव के बाद अनिच्छा से अधिकांश देवताओं को पास के एक छोटे से कमरे में स्थानांतरित कर दिया। इसके बाद वे मंदिर का जीर्णोद्धार करने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही इसे बिल्कुल जमींदोज कर दिया गया।

शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने की चर्चा

मदारसी हिंदू समुदाय के लोगों ने बताया कि दो लोगों द्वारा उन्हें ये जगह छोड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा था।उन्होंने किसी अन्य पार्टी को 7 करोड़ पाकिस्तानी रुपये में बेचने की भी चर्चा की थी। खरीदार वहां एक कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाने की बात कर रहे थे। उन्होंने कुछ जाली दस्तावेजों का भी उल्लेख किया है, जिसकी मदद भूखंड के पट्टे को वाणिज्यिक पट्टे में बदलने में मदद मिली। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, समुदाय ने अनुरोध किया है कि पाकिस्तान-हिंदू परिषद, मुख्यमंत्री सैयद मुराद अली शाह और सिंध पुलिस के महानिरीक्षक इस पर ध्यान दें और घटना की तुरंत जांच करें।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.