आज यानी 21 सितंबर को करीना कपूर अपना 43वां जन्मदिन मना रही है। फिलहाल एक्ट्रेस अपनी फिल्म ‘जाने जान’ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। इस फिल्म के साथ करीना अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं। करीना के बर्थडे के खास दिन पर सभी उन्हें जमकर बधाइयां दे रहे हैं। उन्होंने अपने परिवार के साथ पटौदी पैलेस में प्री बर्थडे भी सेलिब्रेट किया। इस पार्टी से करीना की बहन और एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि करीना काफी एलिगेंट और सिंपल लुक में दिखाई दे रही हैं।
खास है करीना का बर्थडे केक
इन तस्वीरों में करीना कपूर को केक काटते हुए देखा जा सकता है। फोटोज शेयर करने के साथ ही करिश्मा ने अपनी बहन के लिए विश करते हुए एक प्यारा सा नोट भी लिखा। करिश्मा का ये विश काफी अनोखा है। उन्होंने लिखा, “मेरी लाइफ लाइन को जन्मदिन की शुभकामनाएं।” वहीं, एक और तस्वीर में करीना और करिश्मा पोज देती नजर आ रही हैं।
करीना का बर्थडे केक भी काफी स्पेशल रहा, क्योंकि वह एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म से जुड़ा हुआ है। बर्थडे केक पर लिखा था, हमारी जाने जान जन्मदिन मुबारक। इस दौरान करीना ने येलो कलर का कढ़ाई वाला कफ्तान और मैचिंग ट्राउजर पहना था। वहीं, करिश्मा कपूर ने भी को-ऑर्ड सेट पहन रखा था।
आलिया ने शेयर की खास फोटो
करीना के बर्थडे पर आलिया भट्ट ने भी प्यार भरे अंदाज में उन्हें विश किया है। आलिया का करीना के साथ रणबीर कपूर की बहन होने के नाते भी एक रिश्ता है। कई बार आलिया और करीना को इवेंट्स और सोशल मीडिया फोटोज में अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते देखा गया है।
आलिया ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक फोटो शेयर की है, जो कि आलिया की शादी के मेहंदी फंक्शन की है। तस्वीर में आलिया और करीना ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही है। फोटो शेयर करने के साथ आलिया ने लिखा, “हमारी अलटिमेट क्वीन, हैप्पी बर्थडे बेबो, लव यू।”
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.