भोपाल। विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत कांग्रेस के मीडिया विभाग ने प्रदेश की 12 प्रमुख सीटों पर अपने मीडिया प्रभारियों की तैनाती की है। यह पार्टी प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार के साथ ही मीडिया में पार्टी का पक्ष रखने का काम करेंगे।
मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया कंट्रोल रूम स्थापित किया है, जो प्रतिदिन सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में फीडबैक लेने का काम करेगा।
इसका प्रभारी संतोष सिंह परिहार और फरहाना खान को बनाया है। वहीं, बुदनी में निर्मल पुरोहित, दिमनी में अजीत सिंह भदौरिया, इंदौर एक में अमित चौरसिया, खुरई में अवनीश बुंदेला, निवास में शहरयार खान,
दतिया में धर्मेंद्र शर्मा, सीधी में रवि वर्मा, जबलपुर पश्चिम में प्रवीण धौलपुरे, गोहद में स्वदेश शर्मा, नरसिंहपुर में कुंदन पंजाबी, गाडरवारा में राजकुमार केलू उपाध्याय और सतना में उपेन्द्र मिश्रा को मीडिया प्रभारी बनाया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.