इंदौर। मप्र के साथ देशभर की मंडियों में चने की आवक इन दिनों कमजोर देखी जा रही है। वहीं अच्छे क्वालिटी का स्टाक कमजोर है। दूसरी ओर बेसन में त्योहारी मांग भी शुरू हो चुकी है। ऐसे में चने के दामों को सपोर्ट मिल रहा है। बेसन मिलों की चना दाल में लेवाली भी जोरदार बनी हुई है। इंदौर में सीमित पूछपरख रहने से भाव मजबूती पर टिके हुए हैं। चना कांटा 5400-5450 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गया।
सरकार ने मोजांबिक से उड़द और तुवर के आयात को ड्यूटी फ्री कर दिया है। उड़द दाल और मसूर दाल में धीरे-धीरे मांग बढ़ने से भाव में तेजी जारी रही। उड़द दाल में 50 और मसूर दाल में 50 रुपये की तेजी रही। काबुली चने में लोकल के साथ ही निर्यातकों की लेवाली जोरदार देखने को मिल है, जबकि आवक का दबाव बेहद कम होने से भाव में एकतरफा तेजी की स्थिति बनी हुई है। शुक्रवार को हाजिर में काबुली चना 300-400 रुपये बढ़कर छावनी मंडी में मीडियम 10500 से 13000, बेस्ट 14400-14200 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गया। आवक 600 बोरी की बताई गई। वहीं कंटेनर में 300 रुपये महंगा बोला जाने लगा है। पिछले दो दिन में कंटेनर में काबुली चना करीब 400 रुपये प्रति क्विंटल तक उछल गया है।
व्यापारियों का कहना है कि काबुली का फंडामेंटल मजबूत है। आने वाले चार महीनों के दौरान काबुली की घरेलू मांग में जोरदार इजाफा होगा, क्योंकि राखी से त्योहारी सीजन शुरू हो जाएगा। काबुली की सर्वाधिक खपत होटल, रेस्टोरेंट ढाबे के साथ शादियों में अधिक होती है। काबुली में निर्यात मांग फिलहाल धीरे-धीरे गति पकड़ रही है। काबुली चने की घरेलू खपत मांग औसतन प्रति माह 20000 टन के आसपास रहती है और यह शादियों के सीजन में बढ़ जाती है। है। काबुली चना का सप्लाई डिमांड में बड़ा अंतर है, क्योंकि घरेलू फसल अब अगले वर्ष फरवरी में ही आएगी। काबुली चने के मजबूत फंडामेंटल को देखते हुए इस वर्ष भाव में मजबूती जारी रहने की उम्मीद है। अन्य दाल-दलहन की कीमतों में स्थिरता रही। कंटेनर में डॉलर चना 40/42 15100, 42/44 14900, 44/46 14700, 58/60 12900, 60/62 12800, 62/64 12700 रुपये क्विंटल।
दलहन के दाम – चना कांटा 5400-5450, विशाल 5150-5300, मसूर 5800-5850, तुवर महाराष्ट्र सफेद 10200-10400, कर्नाटक तुवर 10400-10600, निमाड़ी तुवर 8700-10000, मूंग नया 7800-7900, बोल्ड मूंग 8000-8100, एवरेज 6800-7200, उड़द बेस्ट 7400-8500, मीडियम 5500-7000, गर्मी की उड़द 7800-8300, मीडियम 4500-5500, हल्की 3000-5000 रुपये क्विंटल के भाव रहे।
दालों के दाम – चना दाल 6800-6900, मीडियम 7000-7100, बेस्ट 7200-7300, मसूर दाल 7050-7150, बेस्ट 7250-7350, मूंग दाल 9500-9600, बेस्ट 9700-9800, मूंग मोगर 9900-10000, बेस्ट 10100-10200, तुवर दाल 11800-11900, मीडियम 12700-12800, बेस्ट 13100-13200, ए. बेस्ट 14100-14300, ब्रांडेड तुवर दाल 14600, उड़द दाल 9750-9850, बेस्ट 9950-10050, उड़द मोगर 10700-10800, बेस्ट 10900-11000 रुपये प्रति क्विंटल।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.