रतलाम । रतलाम इंडस्ट्रियल पार्क की आधारशिला गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के दौरे के दौरान रखेंगे। रतलाम के समीप प्रस्तावित बिबडौद निवेश क्षेत्र में बुनियादी कामों के लिए एमपीआइडीसी ने 16 करोड़ रुपये का टेंडर जारी करने के बाद वर्क ऑर्डर भी दे दिया है।
शहर से करीब आठ किलोमीटर दूर आकार लेने वाले बिबड़ौद-जुलवानिया विशेष निवेश क्षेत्र की आधारशिला प्रधानमंत्री मोदी द्वारा रखी जाएगी। चूंकि निवेश क्षेत्र में किसी विशेष प्रयोजन के उद्योग की बाध्यता नहीं है, इसके चलते लाजिस्टिक, टैक्सटाइल, रैनवियर, फार्मा, प्रोडक्शन, एजूकेशन, डीपी सहित सभी प्रकार के उद्योग लग सकेंगे।
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा मेगा पार्क
मेगा पार्क में कपड़ा, ऑटोमोबाइल, फार्मास्यूटिकल्स जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों के लिए एक प्रमुख केंद्र बनाने की अवधारणा की गई है। यह पार्क दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से बेहतर तरीके से जुड़ा होगा और पूरे क्षेत्र के आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा। इससे युवाओं के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसरों का सृजन होगा।
दरअसल रतलाम का निवेश क्षेत्र लाजिस्टिक हब के रूप में विकसित होगा। इससे पूरे क्षेत्र में नए उद्योग, रोजगार के साथ ही सेटेलाइट टाउन की तर्ज पर नई बसाहट होगी। प्रदेश शासन ने पहले चरण के लिए 462 करोड़ रुपये आवंटित अप्रैल 2022 में ही आवंटित कर दिए थे। निवेश क्षेत्र के विकास के लिए एमपीआइडीसी को नोडल एजेंसी बनाया गया है।
50 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
हालांकि अभी झील रैनवियर ने भूमि मांगी है। इसके साथ ही चिरिपाल ग्रुप ने भी रतलाम में निवेश करने की तैयारी की है। ग्रुप की ओर से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को भी निवेश संबंधी जानकारी दी गई है। यहां छोटे-बड़े 1000 उद्योग आने की संभावना है, जिससे प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तौर पर करीब 50 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।
एक्सप्रेस वे से भी जुड़ेगा निवेश क्षेत्र
खास बात यह है कि निवेश क्षेत्र दिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस-वे से भी जुड़ेगा। एक्सप्रेस वे के चालू होने के बाद निवेश क्षेत्र की मांग की असल तस्वीर सामने आने लगेगी। विभागीय स्तर पर भी इसका इंतजार किया जा रहा है। रतलाम का निवेश क्षेत्र मुंबई व दिल्ली के मध्य में स्थित होने से दोनों महानगरों के औद्योगिक क्षेत्रों से जुड़ी सामग्री की आपूर्ति को लेकर यहां डिपो स्थापित होने की संभावना अधिक है। एक्सप्रेस वे के शुरू होने के बाद निवेश क्षेत्र से मुंबई, दिल्ली पहुंचने में 10 घंटे का समय ही लगेगा।
निवेश क्षेत्र में शामिल गांव व भूमि (हेक्टेयर में)
- बिबडौद 724.23
- सरवनी खुर्द 28.660
- जामथुन 2.15000
- जुलवानिया 87.030
- पलसोड़ी 634.523
- रामपुरिया 5.940
(निवेश क्षेत्र की संपूर्ण भूमि शासकीय है)
निवेश क्षेत्र पर एक नजर
- 1482.53-हेक्टेयर शासकीय भूमि
- 1848.86 करोड़ रुपये विकास कार्य के लिए खर्च होंगे
- 462 करोड़ रुपये का आवंटन पहले चरण में
- 16 करोड़ के कामों का टेंडर हुआ
विशेष निवेश क्षेत्र में उद्योगों की स्थापना को लेकर सभी जरूरी सुविधाएं चरणवार उपलब्ध कराई जाएगी। इसे लेकर बजट आवंटन हो चुका है।
चेतन्य काश्यप, विधायक
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.