छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले की उमरानाला चौकी अंतर्गत गोरेघाट निवासी एक परिवार के लिए पारिवारिक कलह दो मौतों की वजह बन गई। घटना के समय पति शहर से बाहर था। लौटा तो पैर तले जमीन खिसक चुकी थी। गोरेघाट निवासी निकिता सरेयाम (28 वर्ष) ने लगभग 2 साल पहले पुष्पराज गोरे से लव मैरिज की थी, उनकी 9 माह की बेटी अर्ना भी थी। पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी रही।
पति पुष्पराज किसी काम से नागपुर गया था
बीते शनिवार को पुष्पराज किसी काम से नागपुर गया हुआ था इसी दौरान घर में पारिवारिक बातों को लेकर निकिता का सास से विवाद हो गया था जिसके बाद निकिता अपनी 9 माह की बेटी को लेकर गुस्से में घर से चली गई।
काफी तलाश करने के बाद दोनों नहीं मिले
घटना की सूचना मिलते ही पुष्पराज नागपुर से लौटा तो अपनी पत्नी और बेटी की काफी तलाश करने के बाद जब दोनों नहीं मिले तो वह पुलिस के पास पहुंचा। इसके बाद उमरानाला पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर दोनों की पतासाजी और तलाशी जारी रखी।
कुएं के बाहर मोबाइल और चप्पल मिली
तलाशी के दौरान ही एक कुएं के बाहर मोबाइल और चप्पल मिली जिसके बाद पुलिस ने रेस्क्यू कर बहू निकिता का शव कुएं से बाहर निकाला और काफी मशक्कत के बाद सोमवार को बच्ची का शव भी कुएं में ही मिला।
मोबाइल की लोकेशन ने पहुंचाया घटनास्थल तक
उमरानाला चौकी प्रभारी महेंद्र भगत ने बताया कि महिला और बच्ची की तलाश के दौरान साइबर सेल से मदद लेकर महिला के मोबाइल की लोकेशन पता की गई थी। कुएं के पास महिला के मोबाइल की लोकेशन मिली, जिस आधार पर कुएं में रेस्क्यू करने पर महिला और बच्ची का शव बरामद किया गया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.