उदयनगर, देवास । पत्नी द्वारा जहर देकर मारने की शंका में एक पति ने कुल्हाड़ी से वार करके पत्नी की हत्या बुधवार को कर दी। वारदात उदयनगर पुलिस थाना क्षेत्र के तहत झूलादड़ की है।
यह है मामला
फरियादी चैनबाई पत्नी भूरा निवासी झूलादड़ ने पुलिस को बताया कि मेरी सास मीराबाई पति सोमा निवासी सादरिया मोहल्ला झूलादड़ घर पर सब्बी तोड़ रही थी। मेरे ससुर सोमा पुत्र ढुढला आपस में विवाद कर रहे थे। कुछ देर बाद मेरी सास की आवाज आई तो मैंने देखा ससुर के हाथ में कुल्हाड़ी थी, मेरी सास मीराबाई घायल थी उनके सिर में गंभीर चोट थी। मैंने घबराकर आवाज लगाई तो आसपास के लोग आए। घटना के समय मेरा पति भूरा किशनगढ़ गया था। कुछ देर बाद मेरी सास मीराबाई की मौत हो गई।
आरोपित ने पुलिस को यह बताया
थाना प्रभारी बीडी बीरा ने आरोपित से पूछताछ की तो उसने बताया कि मेरी पत्नी किसी के कहने में आकर जमीन बेचने वाली थी, जमीन मेरे नाम से थी। इसलिए मुझे मारकर जमीन खुद के नाम करवाकर सौदा कर कर लेती, इसलिए मैंने उस मार दिया। मामले में हत्या का केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। गुरुवार को उदयनगर में पीएम के बाद महिला का शव स्वजनों को सौंप दिया गया। उधर आरोपित को बागली न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.