बिलासपुर। जिंदल स्टील एंड पावर रायगढ़ के इंजीनियर आनलाइन ठगी के शिकार हो गए। ठग ने एनीडेस्क एप स्टाल करने का झांसा देकर उनके खाते से 15 लाख 38 हजार 700 रुपये निकाल लिए। पीड़ित की शिकायत पर साइबर रेंज थाना में अपराध दर्ज किया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
इंजीनियरिंग हास्टल जिंदल स्टील एंड पावर रायगढ़ थाना कोतरा रोड निवासी मोहित इंजीनियर हैं। रविवार को एक अज्ञात मोबाइल नंबर धारक ने यूट्यूब लिंक एंड इयरन के लिए संपर्क किया और एनी डेस्क एप डाउनलोड करवाया। इंजीनियर झांसे में फंसकर अपने मोबाइल में एप स्टाल कर लिया।
यूपीआइ के माध्यम से पैसा भेजने के लिए कहा। इसके बाद आइडी पासवर्ड भी मांग लिया। कुछ समय बाद इंजीनियर के बैंक खाते से 15 लाख 38 हजार 700 रुपये निकाल लिए। तब उन्हें ठगी होने के बारे में पता चला। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है।
अपराध से बचने के उपाय
साइबर पुलिस ने बताया कि इंटरनेट मीडिया या वाट्सएप पर आने वाले अनजान नंबरों से आने वाले काल से सावधान रहे व उनसे अपनी निजी जानकारी, बैंक डिटेल संबंधी जानकारी शेयर न करें। किसी भी प्रकार के थर्ड पार्टी एप डाउनलोड न करें। किसी भी प्रकार के लुभाने स्कीम या लालच में न पड़ें। इंटरनेट मीडिया पर चल रहे लाइक, सब्सक्राइब और इनकम जैसे फ्राड स्कीम से बचें।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.