उज्जैन। पटनी बाजार स्थित ज्वेलर्स से ढाई साल पूर्व एक व्यक्ति ने 32 हजार रुपये कीमत की सोने की अंगूठी खरीदी थी। आनलाइन भुगतान किया था, मगर रुपये ज्वेलर्स के बैंक खाते में नहीं आए थे। खरीदी करने वाला युवक फर्जी मैसेज दिखाकर वहां से गायब हो गया था। शनिवार को पुलिस ने आरोपित को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार कर लिया।
एसआइ भंवरसिंह निगवाल ने बताया कि 19 अगस्त 2021 को पटनी बाजार स्थित मनोज सारसवाला के यहां से एक व्यक्ति पहुंचा था। युवक ने 32 हजार रुपये कीमत की एक सोने की अंगूठी खरीदी थी। युवक ने आनलाइन भुगतान का झांसा दिया और फर्जी मैसेज बताकर वहां से रवाना हो गया था।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.