Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज। देश की पहली दुनिया की 5वीं नाइट सफारी विकसित हो रही, प्रदेश वासियों को नाइट सफारी की मिलेगी सौगात,जा...

टैक्सी चालक का यूपी की कनकुआ नहर में मिला शव, स्वजन ने हत्या की जताई आशंका

हरपालपुर। रविवार रात एक बजे के लगभग हरपालपुर रेलवे स्टेशन से सवारी लेकर गए टैक्सी चालक का शव सोमवार सुबह यूपी के महोबकंठ थाना क्षेत्र के कनकुआ के पास बड़ी नहर में मिला। जहां से यूपी पुलिस ने शव बरामद किया। शव की शिनाख्त अखिलेश कौशिक पिता शिवकुमार कौशिक निवासी हरपालपुर के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से निकाल कर कब्जे में लेकर मौके पर पंचनामा बनाकर शव पोस्टमार्टम के लिए महोबा जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं मृतक के छोटे भाई ने हत्या की आशंका जताई हैं।

पुलिस हादसा समझकर कर रही जांच

जानकारी अनुसार रविवार रात एक बजे के लगभग अखिलेश महाकौशल एक्सप्रेस ट्रेन से सवारी लेकर हरपालपुर रेलवे स्टेशन से सरसेड़ जाने की बात अन्य टैक्सी चालकों से कहकर निकला था। इस बीच अखिलेश का शव महोबा जिले के महोबकंठ थाना क्षेत्र के कनकुआ के पास स्थित नहर से मिला। पुलिस ने बताया कि मृतक की बॉडी पर चोट के निशान हैं। जहां टैक्सी नहर में गिरी वहां सड़क पर मोड़ हैं। इसलिए पुलिस प्रथम दृष्टया हादसा समझ कर जांच कर रही है।

हत्‍या का आशंका

मृतक के भाई सोनू ने बताया कि उसके भाई मोबाइल तो मौके पर मिला पर उसमें सिम नहीं है। जबकि रात में डेढ़ बजे तक उनके मोबाइल पर काल लग रहा था। सोनू का कहना है कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लूटपाट के बाद हत्या कर शव नहर में फेंका गया है। महोबगंज पुलिस ने मर्ग कायम कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक अखिलेश परिवार के साथ हरपालपुर में रहता था, जो टैक्सी चलाने का काम करता था।

घटना के संबंध में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए महोबा भेजा गया है। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है। -यशवंत सिंह, एसओ, थाना महोबकंठ

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.