मैहर। मध्य प्रदेश के मैहर जिले में ASI का वर्दी में एक लेडी डांसर के साथ ठुमके लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो वायरल होने के बाद मैहर एसपी सुधीर अग्रवाल ने ASI सुशील अहिरवार को सस्पेंड कर दिया है और इसकी जांच एसडीओपी अमरपाटन शिवकुमार सिंह को सौंप दी गई है। आपको बता दें कि एएसआई रामनगर थाने में पदस्थ हैं।
ASI हिनौता गांव में किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे। यहां पर वह स्टेज पर पहुंच गए और भोजपुरी गाने पर डांस करने लगे। इस दौरान उन्होंने महिला डांसर के साथ जमकर ठुमके लगाए मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है।
आपको बता दें कि वीडियो में एएसआई स्टेज पर वर्दी में दिखाई दे रहे हैं। दरअसल न्यू रामनगर थाना क्षेत्र के हिनौता गांव में गुलाब सिंह के यहां पर तिलक का कार्यक्रम था यहां पर गाने पर महिला को ठुमके लगाते हुए देख दरोगा भी स्टेज पर पहुंच गए और उन्होंने महिला के साथ जमकर ठुमके लगाए। इस दौरान वह अपनी पिस्टल भी कमर में लगाए हुए थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.