Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज। देश की पहली दुनिया की 5वीं नाइट सफारी विकसित हो रही, प्रदेश वासियों को नाइट सफारी की मिलेगी सौगात,जा...

पिछला रिकॉर्ड टूटा, बैंकिंग में दी बिजली ले रहे वापस

जबलपुर। रबि सीजन में प्रदेश में बिजली की मांग ने अब तक पुराने रिकॉर्ड तोड़ डाले। पिछले साल दिसम्बर 2022 में बिजली की सर्वाधिक मांग 16514 मेगावॉट रही, लेकिन 10 नवंबर को यह रिकार्ड टूटा और बिजली की मांग प्रदेश में 16 हजार 622 मेगावॉट तक पहुंच गई। प्रदेश में यह अब तक की सर्वा अधिक मांग है। डिमांड अ धिक होने के कारण बिजली कम्पनियों को बैंकिंग की गई 850 मेगावाट बिजली वापस लेनी पड़ी। हालांकि दीवाली पर मांग कम हुई और सोमवार को 11848 मेगावाट पर पहुंच गई।

कहां से कितनी सप्लाई

बिजली की प्रदेश में कमी न हो, इसके लिए जनरेशन कम्पनी के ताप विद्युत गृह पूरी क्षमता के साथ बिजली पैदा कर रहे हैं। 5420 मेगावाट क्षमता वाले पावर प्लांट में 4114 मेगावाट थर्मल पावर प्लांट से पैदा हो रही है। वहीं हाइड्रल पावर प्लांट से 698 मेगावाट बिजली सोमवार को पैदा हुई। इंद्रासागर पावर प्लांट से एक हजार क्षमता की है जिससे बिजली का उत्पादन 250 मेगावाट हो रहा है।

पिछले दिनों उत्पादन कम कर दिया गया था

ओमकारेश्वर पावर बिजली का उत्पादन नहीं किया जा रहा है। इसके अलावा बिजली की मांग को पूरा करने के लिए 6822 मेगावाट अन्य स्त्रोतों से ली जा रही है। मप्र पावर जनरेशन कम्पनी के जल विद्युत गृहों में बांधों के पानी का जल स्तर कम होने के कारण पिछले दिनों उत्पादन कम कर दिया गया था। बीते एक नवम्बर को प्रदेश के जल विद्युत गृहों से 249 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया गया था।

दिसम्बर 2022 में टूटा था रिकार्ड

दिसम्बर 2022 में बिजली की सर्वाधिक मांग का रिकार्ड टूटा था। दिसम्बर 2022 को प्रदेश में बिजली की सर्वाधिक मांग 16514 मेगावाट रही। इसके पूर्व बीते 11 दिसम्बर को 16123 मेगावॉट, 24 नवम्बर को 15460 मेगावाट और 29 नवम्बर को 15860 मेगावॉट बिजली की मांग प्रदेश में रही। जबकि इस रबी सीजन में दूसरे सप्ताह में ही डिमांड ने अपने नवम्बर माह का पिछला रिकार्ड तोड़ डाला।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.