जबलपुर । भारत में बैन दुनिया की सबसे खूंखार पिटबुल ने अदालत के आदेश में बाधक बन गया। जबलपुर कोर्ट के निर्देश पर पुलिस बल और कोर्ट के कर्मचारियों सहित पक्षकारों के वकील मौके पर पहुंचा पर पिटबुल डाग को देखकर किसी की हिम्मत नहीं हुई कि कोई किसी तरह की कार्रवाई करें। लिहाजा पुलिस और कोर्ट का बल वापस लौट गया। अब इस मामले पर 8 सितंबर को पुनः कोर्ट में सुनवाई होगी। रमेश तिवारी ने प्रतिबंधित पिटबुल डाग को पाल रखा है, इसके विषय में भी कोर्ट को जानकारी दी जाएगी। साथ ही वन्य प्राणी अधिनियम के तहत भी रमेश तिवारी के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाई जाएगी।
रमेश तिवारी नाम के व्यक्ति से लंबे समय से विवाद
सरस्वती कालोनी में अकलंग जैन रहते है। करीब 10 हजार वर्ग फिट जमीन को लेकर उनका रमेश तिवारी नाम के एक व्यक्ति से लंबे समय से विवाद चला आ रहा है। संपत्ति पर रमेश तिवारी ने कब्जा को लेकर विवाद बढ़ता देख अकलंक जैन कोर्ट की शरण में चले गए। 22 अगस्त को कोर्ट ने अकलंक जैन के हक में फैसला सुनाया। चतुर्थ व्यवहार न्यायाधीश वर्ग एक के निर्देश पर रविवार की दोपहर को करीब 12 बजे कोर्ट मोहर्रर और जबलपुर पुलिस का अमला अकलंक जैन के वकीलों के साथ संपत्ति पर कब्जा दिलवाने के लिए सरस्वती कॉलोनी पहुंचा था।
दोपहर से शाम तक कोई गेट खोलकर अंदर नहीं जा सका
गेट खोलकर इतनी हिम्मत नहीं हो रही थी कि कोई अंदर जाए। दोपहर से शाम हो गई। पुलिस और वकीलों ने रमेश तिवारी से संपर्क करने की कोशिश की पर उनसे बात नहीं हो पाई। रमेश तिवारी ने विवादग्रस्त जमीन के पास ही एक बुजुर्ग दंपत्ति को कमरा किराए से दिए हुए था। उनसे भी बात की गई, लेकिन मदद नहीं मिली। काफ़ी देर तक पुलिस और वकील गेट के पास घूमते रहें पर पिटबुल डॉग भी गेट से हटने का नाम नहीं ले रहा था। डाग देखते ही सभी लोग पीछे हो जाते थे। किसी ने सलाह दी कि डॉग ट्रेनर बुलाया जाए। कुछ घंटे बाद एक डाग ट्रेनर अभी मौके पर आया पर जिस तरह से खतरनाक पिटबुल दिख रहा था उसे देखते हुए ट्रेनर ने भी इतनी हिम्मत नहीं जुटा पाई की उसके करीब जा सके। लिहाजा थक हार कर वह भी वापस चला गया।
रमेश से संपर्क नहीं हुआ, अब इस मामले पर पुनः हम कोर्ट जाएंगे
पक्षकार अकलंग जैन के वकील मनीष तिवारी ने बताया कि कोतवाली थाना अंतर्गत सरस्वती कालोनी में स्थित जमीन का कोर्ट के निर्देश पर पुलिस और कोर्ट के कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे थे। पर यहां पर प्रतिबंधित पिटबुल डॉग पला हुआ है। सभी को ये पता है कि यह बहुत ही खतरनाक है, और खुला घूम रहा है। डाग के मालिक रमेश तिवारी से भी संपर्क करने की कोशिश की गई है। अब इस मामले पर पुनः हम कोर्ट जाएंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.