Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज। देश की पहली दुनिया की 5वीं नाइट सफारी विकसित हो रही, प्रदेश वासियों को नाइट सफारी की मिलेगी सौगात,जा...

फूलपुर में राहुल और अखिलेश की रैली में भीड़ हुई बेकाबू, मची भगदड़, कई घायल, बिना बोले निकले दोनों नेता

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक बड़ी खबर सामने आई है. फूलपुर में राहुल गांधी और अखिलेश की जनसभा में बेकाबू भीड़ के चलते भगदड़ मच गई. इस कारण दोनों नेता बिना बोले वहां से निकल गए. जानकारी के मुताबिक, सपा प्रमुख अखिलेश के पहुंचते ही कार्यकर्ता बेकाबू हो गए. बैरिकेटिंग तोड़कर मंच तक पहुंचने लगे. भगदड़ में कई लोग हुए जख्मी हो गए.

भगदड़ की वजह से मीडिया कर्मी के कैमरे का स्टैंड भी टूट गया. हंगामें के चलते बिना भाषण के ही राहुल और अखिलेश वापस निकल गए. अव्यवस्था के कारण फूलपुर में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. बता दें कि राहुल अखिलेश की साझा रैली फूलपुर के पंडिला में होनी थी. मगर इस घटना के कारण दोनों नेताओं ने रैली को पूरा संबोधित भी नहीं किया.

प्रयागराज में कांग्रेस तो फूलपुर में सपा का प्रत्याशी

बता दें कि प्रयागराज में कांग्रेस तो फूलपुर में सपा का प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. दोनों के समर्थन में यह साझा रैली का आयोजन किया गया था. दोनों नेता सपा उम्मीदवार अमरनाथ मौर्य के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे थे. लेकिन इस रैली में भगदड़ मच गई. इस कारण वहां दोनों नेता बिना कुछ बोले निकल गए. इसके बाद राहुल और अखिलेश की साझा रैली प्रयागराज के मुंगारी में हुई.

2024 का चुनाव लोकतंत्र-संविधान बचाने का चुनाव- अखिलेश

मुंगारी में दोनों नेताओं ने कांग्रेस के उज्जवल रमण सिंह के समर्थन में साझा रैली को संबोधित किया. इस दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि 2024 का चुनाव लोकतंत्र और संविधान बचाने का चुनाव है. एक तरफ, वो लोग हैं जो संविधान को खत्म करना चाहते हैं. दूसरी तरफ, आप और हम हैं जो संविधान को बचाना चाहते हैं.

संविधान पर हमला कर रहे हैं BJP-RSS के लोग- राहुल

वहीं, राहुल गांधी ने मुंगारी में कहा कि आज संविधान बचाने की लड़ाई है. BJP-RSS के लोग लगातार संविधान पर हमला कर रहे हैं. लेकिन मैं उन्हें बता देना चाहता हूं कि कोई भी ताकत संविधान को खत्म नहीं कर सकती.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.