शिवपुरी। कोलारस थाना क्षेत्र में लूटा का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में चोरी की एफआईआर दर्ज की है। खास बात यह है कि महिला और पुलिस की कहानी में जमीन आसमान का अंतर है।
पीड़िता सीमा कुशवाह के अनुसार 28 नवंबर की रात वह घर में अपने दो बच्चों और एक भाई के बच्चे के साथ सो रही थी। इसी दौरान रात करीब दो बजे दाखिल हो गए और उसे कमरे में बंद कर दिया और अन्य कमरे में रखे एक लाख रुपये नकद सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए।
महिला की मानें तो बदमाशों के भागने के बाद उसने तत्काल अपने पति और सास-ससुर को फोन लगा कर घटना की जानकारी दी। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दर्ज कराई गई। पुलिस ने मामले में सिर्फ चोरी का प्रकरण कायम किया है।
मामले की जांच जारी
प्रथम दृष्टया तो हमें महिला की कहानी और घटना संदिग्ध लग रही है। यह मामला लूट का नहीं चोरी का है, इसलिए मामले में चोरी की एफआइआर दर्ज की है। मामले की विवेचना के दौरान प्रकरण में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। -जितेंद्र मावई, कोलारस थाना प्रभारी
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.