सात साल पहले खरीदी थी बाइक
गौतम नगर थाना पुलिस के मुताबिक बिसनखेड़ा, इछावर जिला सीहोर निवासी 32 वर्षीय अरविंद पुत्र लक्ष्मीनारायण निजी काम करता है। अरविंद ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उसमें बताया कि उसने मार्च 2016 में बैरसिया रोड पर डीआइजी बंगला स्थित सुरजीत बजाज शोरूम से एक बाइक नकद राशि देकर खरीदी थी। उसके बाद से वह बाइक का इस्तेमाल कर रहा था।
इंदौर में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने रोका
फरियादी ने बताया कि 24 जुलाई को वह इंदौर में था, तभी मंगलम फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने उसे बाइक के साथ रोका और बाइक सीज करने की बात कही। इससे वह हैरान हो गया। वह बाइक लेकर कर्मचारियों के साथ उनके आफिस पहुंचा। वहां उसे बताया गया कि उसकी बाइक पर फाइनेंस हुआ है। बाइक पर किस्त के रूप में करीब 56 हजार रुपये बकाया है। इस वजह से तुम्हारी बाइक को सीज किया जा रहा है।
जांच के बाद पुलिस ने दर्ज की एफआइआर
फाइनेंस कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि यह बाइक किसी लखनदास नाम के व्यक्ति के नाम पर फाइनेंस हुई है। फाइनेंस कंपनी से जानकारी जुटाने के बाद अरविंद ने थाने में साक्ष्यों के साथ शिकायत दर्ज कराइ थी। मामले की जांच में ठगी की पुष्टि होने पर पुलिस ने शोरूम मालिक दीपक ननवानी उर्फ गोल्डी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.