Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज। देश की पहली दुनिया की 5वीं नाइट सफारी विकसित हो रही, प्रदेश वासियों को नाइट सफारी की मिलेगी सौगात,जा...

ब्रेक लगाते ही पीछे आ रही बस ट्राले से टकराई, 11 लोग घायल

रतलाम । महू-नीमच हाईवे पर जिला मुख्यालय से करीब 13 किलोमीटर दूर ग्राम धौंसवास के समीप ट्राले व बस की भिड़ंत में चालक सहित 11 व्यक्ति घायल हो गए। स्पीड ब्रेकर पर ट्राले के चालक द्वारा ब्रेक लगाने से बस के पीछे से टकराने की बात सामने आ रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार ट्राला (आरजे-19-जीडी-9004) बुधवार रात साढ़े 12 से एक बजे के बीच रतलाम से जावरा की तरफ जा रहा था। उसके पीछे इंदौर से मंदसौर जा रही बस (एमपी-13-पी-4619) चल रही थी।

ग्राम धौंसवास के समीप स्पीड ब्रेकर पर ट्राला चालक ने ब्रेक लगाकर वाहन को धीमा किया। इस दौरान पीछे जा रही बस ट्राले से जा टकराई। इस हादसे में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक सुनील पंवार निवासी ग्राम मांगरोल (बिलपांक) सहित बस में सवार 11 व्यक्ति घायल हो गए।

घायलों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग व अन्य वाहन चालक वहां रुके। पुलिस भी मौके पर पहुंची। घायलों को निकालकर अन्य वाहनों से मेडिकल कालेज भिजवाया गया। पुलिस ने ट्राला जब्त कर थाने पर भिजवाया है। पुलिस के अनुसार घायलों से घटना की जानकारी लेकर जांच की जा रही है।

ये हुए घायल

संतोषबाई, शिवा, सुनील व प्रकाश सभी निवासी देपालपुर (इंदौर), अनिल, दीपेश, चीकू, काजल व दशु सभी निवासी रंगवासा (इंदौर), कोयल निवासी इंदौर व बस ड्राइवर सुनील पंवार निवासी ग्राम मांगरोल।

फोटो-महू-नीमच हाईवे पर ग्राम धौंसवास के पास दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हुई बस। (फोटो मंदसौर पेज चार पर)

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.