Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज। देश की पहली दुनिया की 5वीं नाइट सफारी विकसित हो रही, प्रदेश वासियों को नाइट सफारी की मिलेगी सौगात,जा...

भोपाल एयरपोर्ट पर अब मिलेगी डिजी प्लेटफार्म की सुविधा, चेहरा दिखाकर मिलेगी एंट्री

 भोपाल। राजा भोज एयरपोर्ट एक अक्टूबर से 24 घंटे खुला रहेगा। एयरलाइंस कंपनियां 28 अक्टूबर से लागू हो रहे विंटर शेड्यूल में ही देर रात की उड़ानें प्रारंभ कर सकेंगी। नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) के बाद डीजीसीए ने भी इसकी अनुमति दे दी है।

नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) के बाद डीजीसीए ने भी इसकी अनुमति दे दी है। बीसीएएस ने एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ के जवानों की संख्या बढ़ाने की स्वीकृति पहले ही दे दी थी। इसके साथ-साथ एयरपोर्ट पर जल्द ही डिजी प्लेटफॉर्म सुविधा भी शुरू होगी।

क्या है डिजी प्लेटफॉर्म सुविधा

डिजिटल इंडिया प्रोजेक्ट के तहत देश के प्रमुख हवाई अड्डों पर डिजी प्लेटफॉर्म की सुविधा है। भोपाल भी जल्द ही इस सूची में शामिल हो जाएगा। डिजी प्लेटफॉर्म के तहत यात्री को पहली हवाई यात्रा के समय अपनी आईडी तैयार करानी होगी। इसके बाद यात्रियों का चेहरा ही आईडी के रूप में मान्य होगा। इससे एयरपोर्ट पर चेक इन प्वाइंट एवं सिक्युरिटी एरिया में लगने वाला समय कम हो जाएगा।

24 घंटे संचालन में इसलिए विलंब

गौरतलब है कि राजा भोज एयरपोर्ट पर जवानों की कम संख्या के कारण ही 24 घंटे उड़ान संचालन की सुविधा में विलंब हो रहा था। अब यह औपचारिकता भी पूरी हो गई है। जवानों की संख्या चरणबद्ध तरीके से बढ़ेगी। हाल ही में करीब 50 जवान बढ़े हैं। अब यह संख्या 170 से बढ़कर 220 तक पहुंच गई है।

अक्टूबर माह तक संख्या 440 करने का प्रस्ताव है। अभी तक एयरपोर्ट सुबह छह बजे से रात्रि 10 बजे तक खुला रहता है। 24 घंटे उड़ान संचालन सुविधा शुरू होने से देर रात की उड़ानें प्रारंभ हो सकेंगी।

एयरलाइंस को स्लॉट देने की पेशकश

एयरपोर्ट अथॉरिटी ने अब देश की सभी एयरलाइंस कंपनियों को देर रात की उड़ानों के लिए स्लॉट देने की पेशकश की है। नाइट पार्किंग के लिए कंपनियों को कोई शुल्क भी नहीं देना होगा, इससे कंपनियों का लैंडिंग खर्च कम हो जाएगा। इसका लाभ यात्रियों को कम किराये के रूप में मिल सकता है।

एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी के अनुसार हमने एयरलाइंस कंपनियों को 24 घंटे उड़ान संचालन सेवा शुरू होने की जानकारी दे दी है। कुछ उड़ानें 28 अक्टूबर से ही शुरू होने की संभावना है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.