Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के फैसले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज।

मलेशिया पाम तेल निर्यात बढ़ाएगा सोया तेल आंशिक सुधरा मूंगफली तेल में तेजी

इंदौर। मलेशिया में ताजा सर्वे के आधार पाम तेल का स्टाक पांच महीनों के सबसे ऊंचे स्तर पर जाने का अनुमान है। बढ़ते निर्यात केे बीच तेज उत्पादन के चलते स्टाक में जुलाई के मुकाबले 4.2 प्रतिशत की वृद्धि देखी जा रही है। मलेशिया पाम आइल बोर्ड ने शुक्रवार को पाम तेल निर्यात बढ़ाने की बात भी कही। अनुमान जताया गया कि एक साल पहले के 15.72 मिलियन टन से बढ़कर 16 मिलियन टन हो सकता है।

मजबूत साप्ताहिक निर्यात के समर्थन से सीबीओटी सोयाबीन ऊंचे स्तर पर बंद हुआ। वहीं केएलसीई 41 अंक प्लस पर कारोबार करती देखी गई। इधर, घरेलू बाजार में नीचे दामों पर सोया तेल में उपभोक्ता मांग का दबाव बढ़ने और प्लांटों की कम दामों पर बिकवाल घटने से सोया तेल के घटते दामों में रुकावट आई है। इसके साथ ही सोया तेल इंदौर आंशिक सुधरकर 955-960 तथा पाम तेल 925 रुपये प्रति दस किलो बोला गया। वहीं मूंगफली तेल में भी लेवाली जोर पकड़ने और गुजरात तरफ से आवक में कमी के कारण भाव में तेजी रही। मूंगफली तेल इंदौर 30 रुपये बढ़कर 1900 रुपये प्रति दस किलो पर पहुंच गया।

यूएसडीए ने चीन को 134,000 टन अमेरिकी सोयाबीन की बिक्री की पुष्टि की है। अमेरिकी सोयाबीन का साप्ताहिक निर्यात मार्केट की अपेक्षाओं के ऊपरी स्तर के करीब 2.721 मिलियन टन रहा। यूएस सोयाबीन की पैदावार 50.5 बुशेल प्रति एकड़ होने का अनुमान लगाया है, जो यूएसडीए के नवीनतम अनुमान 52.0 बुशेल प्रति एकड़ से कम हैं। देश में सोयाबीन की आवक एक लाख 80 हजार बोरी की रही। इसमें से मध्य प्रदेश में एक लाख बोरी की बताई गई। इंदौर छावनी मंडी में सोयाबीन 5100, एवरेज 4850-4950, सरसों निमाड़ी 6300-6500, राइडा 4800-5150 रुपये क्विंटल के भाव रहे।

लूज तेल के दाम – (प्रति दस किलो के भाव) मूंगफली तेल इंदौर 1900, मुंबई मूंगफली तेल 1860, इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 955-960, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 920, इंदौर पाम 925, मुंबई सोया रिफाइंड 960, मुंबई पाम तेल 865, राजकोट तेलिया 2990, गुजरात लूज 1900, कपास्या तेल इंदौर 930 रुपये प्रति दस किलो के भाव रहे।

प्लांटों में सोयाबीन के दाम – रुचि 5040, एमएस साल्वेक्स 5075, नीमच प्रोटीन 5125, धीरेंद्र 5130, श्रीमहेश आइल 5075, बंसल 5150, मित्तल 5100, सूर्या 5075, प्रेस्टीज 5100, प्रकाश 5100, खंडवा 5050, सांविरया इटारसी 5080, स्नेहिल सोया देवास 5100, अंबिका कालापीपल 5075, आइडियल लक्ष्मी देवास 5000 रुपये।

कपास्या खली – (60 किलो भरती) इंदौर 1775, देवास 1775, उज्जैन 1775, खंडवा 1750, बुरहानपुर 1750, अकोला 2650 रुपये।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.