Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के फैसले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज।

महाराष्ट्र चुनाव को लेकर कांग्रेस CEC की बैठक खत्म, 25 अक्टूबर को फिर होगी मीटिंग

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक खत्म हो गई है. बैठक के बाद महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले मीडिया से रूबरू हुए. उन्होंने बताया कि आज 63 सीटों पर चर्चा हुई. अब शरद पवार और उद्धव ठाकरे से बात होगी. 25 अक्टूबर को फिर एक बैठक होगी. इससे पहले कल मुंबई में 3 बजे महाविकास अघाड़ी की बैठक होगी. इसमें उन सीटों पर बात होगी, जिनको लेकर विवाद है.25 तारीख को स्क्रीनिंग और सीईसी की बैठक होगी. उसी दिन फाइनल लिस्ट आएगी.

नाना पटोले ने कहा कि वोटर लिस्ट में बीजेपी घपला कर रही है. लोगों के नाम काटे जा रहे हैं. चुनाव आयोग बीजेपी की मदद करके महाविकास अघाड़ी के वोट कम कर रहा है. मीटिंग में इस पर गहन चर्चा हुई. हमने 96 सीटों को स्क्रीन किया है. कल बालासाहेब थोराट मुंबई में शरद पवार और उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे. आज हुई बैठक मेंकांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, सोनिया गांधी, केसी वेणुगोपाल, महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्निथला, अंबिका सोनी, टीएस सिंहदेव, नाना पटोले और बाला साहेब थोराट मौजूद रहे.

बताया जा रहा है कि महाविकास अघाड़ी में सीट शेयरिंग की बातचीत अंतिम चरण में है. महा विकास अघाड़ी के तीनों दल (कांग्रेस, शिवसेना ‘यूबीटी’, एनसीपी ‘शरद पवार’) के नेताओं के बीच लगातार चर्चा हो रही है. महा विकास अघाड़ी के सहयोगी दल शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने सोमवार को कहा कि एमवीए में महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीट में से 210 पर सहमति बन गई है.

एमवीए का मकसद महाराष्ट्र को लूटने वाली ताकतों को हराना है. पिछले कुछ दिनों में एमवीए के तीनों दलों के बीच सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने के लिए लंबी चर्चा हुई है. इस बीच ये अटकलें भी लगाई गईं कि कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) के बीच मुद्दे पर सहमति नहीं है.

संजय राउत का बयान ऐसे वक्त आया है जब अटकलें हैं कि गृह मंत्री अमित शाह ने उनसे फोन पर बात की है. ऐसे में सियासी गलियारों में बड़ा सवाल उठ रहा है, क्या दशकों तक सहयोगी रहीं शिवसेना (यूबीटी) और बीजेपी फिर साथ आ रही है? शाह से फोन पर बातचीत के बारे में राउत ने कहा कि बीजेपी गलत सूचना फैला रही है. हम जानते हैं कि ये कौन कर रहा है. बीजेपी को चुनाव में हार का डर है. इसीलिए गलत सूचना फैलाने का काम कर रही है.

दोनों दलों का गठबंधन 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद टूट गया था. उस समय अविभाजित शिवसेना ने आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री पद बारी-बारी से साझा करने के अपने वादे से बीजेपी ने मुकर रही है. हालांकि, बीजेपी इस आरोप को खारिज करती रही है.

महाराष्ट्र में कब होंगे चुनाव?

राज्य की 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा. 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी. वहीं, झारखंड की 81 सीटों पर दो चरण में मतदान होगा. पहले चरण में 13 और दूसरे चरण में 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. 23 नवंबर को नतीजे आएंगे.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.