शहडोल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल यानी 5 अक्टूबर को सुबह 10:15 पर शहडोल नागपुर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। उनके इस कार्यक्रम को लेकर प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना हो गया है। रेलवे स्टेशन परिसर में साफ सफाई और रंग रोगन किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे
प्लेटफार्म नंबर 3 से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने वाले हैं वहां पर भी ट्रैक को चमकाया जा रहा है। इसी के अलावा आरपीएफ दफ्तर के ठीक बाहर मुख्यमंत्री की सभा के लिए मंच तैयार किया जा रहा है ,हालांकि यह मंच बहुत छोटा है लेकिन इस मंच को विधिवत रूप से तैयार करने में पीडब्ल्यूडी के अधिकारी और कर्मचारी जुटे हुए हैं ।
रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट से लेकर आरपीएफ कार्यालय तक पंडाल तैयार
तकरीबन 10 हजार लोगों को बैठाने की व्यवस्था की जा रही है। रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट से लेकर आरपीएफ कार्यालय तक पंडाल तैयार किया जा रहा है। सुबह से ही यहां पर एसडीएम प्रगति वर्मा अपने अधीनस्थ अधिकारियों कर्मचारियों के साथ कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जुटी हुई हैं।
शहडोल नागपुर ट्रेन नंबर 11202 प्लेटफार्म नंबर तीन से रवाना की जाएगी
हम आपको बता दें कि शहडोल नागपुर ट्रेन नंबर 11202 प्लेटफार्म नंबर तीन से रवाना की जाएगी और यह ट्रेन 6 घंटे पहले शहडोल पहुंचेगी । ट्रेन की जो समय सारणी है वह पहले की ही तरह रहेगी। बताया जा रहा है कि अभी यह ट्रेन बिलासपुर सेक्शन में खड़ी है। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक शहडोल नागपुर ट्रेन में 20 कोच रहेंगे इसमें दो जनरल डिब्बे , 11 स्लीपर , तीन एसी, दो एसएलआर शामिल होंगे।
डीआरएम ने जायजा लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए
उल्लेखनीय की इस ट्रेन को लेकर एक दिन पहले यानी मंगलवार को डीआरएम ने भी रेलवे स्टेशन पर आकर यहां का जायजा लिया और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं। फिलहाल पूरा प्रशासन चौकन्ना है और एक बार फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस कार्यक्रम को लेकर जुटा हुआ है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.