खंडवा। इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर ओंकारेश्वर के पास बड़वाह- सनावद के बीच मोरटक्का नर्मदा नदी पर बने पुल से आवाजाही शुरू हो गई है। 16 सितंबर को नर्मदा नदी में आई भीषण बाढ़ से पुल को हुए नुकसान की वजह से आवागमन बंद था। मरम्मत के बाद नर्मदा पुल से शुक्रवार 10:30 बजे पुलिस ने आवागमन के लिए प्रारंभ करवा दिया है।
प्रशासन ने बताया कि पुल की स्थिति को देखते हुए हल्के व छोटे वाहनों को पुल से निकलने की अनुमति रहेगी। बड़े व भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। नर्मदा की कई भीषण बाढ़ झेल चुका व अपनी मियाद खो चुका पुल एक बार फिर सुधार कार्य के बाद आवागमन के लिए तैयार हो गया है। विदित हो कि यह हाइवे फोरलेन बन रहा है। इसलिए मोरटक्का में नर्मदा नदी पर नया फोरलेन पुल का निर्माण भी शुरू हो चुका है।
इच्छापुर हाईवे पर मोरटक्का में नर्मदा नदी पुल से 21 वे दिन शुरू हुआ ,हल्के व छोटे वाहन निकलेंगे, भारी वाहन रहेंगे प्रतिबंधित#Indore #Highway #Naidunia pic.twitter.com/6dwGj1EE5D
— NaiDunia (@Nai_Dunia) October 6, 2023
टेक्निकल जांच कराने के बाद हुआ सुधार कार्य
गौरतलब है कि नर्मदा में आई भीषण बाढ़ से 24 घंटे जलमग्न रहा पुल मार्ग के डामर की स्लैब कई जगहों से उखड़ गई थी। पुल के दोनों साइड में लगी लोहे की रेलिंग पानी के तेज बहाव में बह गई थी। जिसकी स्थित को देखते हुए शासन प्रशासन द्वारा पुल की हर पहलुओं की टेक्निकल जांच कराने के बाद सुधार कार्य कर पुल को 21 वे दिन शुक्रवार को हल्के व छोटे वाहनों के लिए शुरू किया गया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.