Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के फैसले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज।

ये कैसी मां? 20 महीने के बच्चे को जबरन पिलाई दारू और सिगरेट, वायरल वीडियो पर मचा बवाल

असम के सिलचर में एक महिला ने अपने दुधमुंहे बच्चे के साथ जो कुछ भी किया, उसे जानकर लोग गुस्से से भर गए हैं. कथित तौर पर यह महिला अपने 20 महीने के बच्चे को सिगरेट और शराब पीने के लिए मजबूर कर रही थी. जब चाइल्ड हेल्पलाइन सेल को इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया और मां को घर से हिरासत में ले लिया गया.

असम ट्रिब्यून में छपी रिपोर्ट के अनुसार, चाइल्ड हेल्पलाइन के अधिकारियों ने बताया कि यह घटना सिलचर के चेंगकुरी इलाके की है. इसके सबूतों में महिला की कुछ तस्वीरें और वीडियोज शामिल हैं, जो उसकी हरकतों की पुष्टि करते हैं. पुलिस और बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) अब मां और बच्चे दोनों को कस्टडी में लेकर जांच कर रही है और मामले की गहराई से पड़ताल की जा रही है.

सोशल मीडिया पर इस घटना की खबर फैलते ही लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला. कई एक्स यूजर्स ने महिला की कड़ी निंदा की और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. कुछ ने यह सुझाव भी दिया कि बच्चे को किसी प्यार करने वाले और जिम्मेदार परिवार को गोद दे दिया जाना चाहिए.

बच्चे को जबरन सिगरेट पिलाती मां की कथित तस्वीर

वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि महिला को मानसिक और भावनात्मक काउंसलिंग की जरूरत है, ताकि वह अपने व्यवहार को समझ सके और सुधार सके. @authorsahil एक्स हैंडल से यूजर ने लिखा है, महिला को इस हरकत के बाद मां कहलाने का कोई हक नहीं है. जबकि @JDSilva2112 हैंडल से यूजर का कहना है कि महिला को काउंसलिंग की जरूरत है.

@UnrealUjjwal एक्स हैंडल से एक और यूजर ने कमेंट किया है, वो दिन गए जब महिलाओं को सहानुभूति और करुणा का प्रतीक माना जाता था. कुछ महिलाएं पुरुषों से भी बदतर हो गई हैं. हालिया घटना उसका जीता-जागता उदाहरण है. कुल मिलाकर, महिला को लोग जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.