मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में तात्या टोपे स्टेडियम, भोपाल ‘खेलो एमपी यूथ गेम्स 2023’ का शुभारंभ https://t.co/9Mx0fA4EzH
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) October 1, 2023
आठ शहरों में होंगी प्रतियोगिताएं
राज्यस्तरीय खेलो एमपी यूथ गेम्स की प्रतियोगिताएं 30 सितंबर से पांच अक्टूबर तक भोपाल, रीवा, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर, कटनी और शिवपुरी में आयोजित की जा रही हैं। भोपाल में वालीबाल, फुटबाल, कुश्ती, बाक्सिंग, फेंसिंग, जूड़ो, ताइक्वाडो, टेनिस, क्याकिंग-कैनोइंग, रोइंग, तैराकी की प्रतियोगिताएं खेली जाएंगी। रीवा में कबड्डी, इंदौर में वेटलिफ्टिंग, बास्केटबाल और टेबल टेनिस, ग्वालियर में हाकी, बैडमिंटन, उज्जैन में मलखंब और योगासन, जबलपुर में खो-खो और आर्चरी, कटनी में शतरंज तथा शिवपुरी में शूटिंग और एथलेटिक्स के मुकाबले होंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.