राजस्थान में चौंकाने वाला फैसला, करणपुर सीट पर भाजपा हारी, सुरेंद्र पाल को पहले ही बना दिया था मंत्री
जयपुर। राजस्थान में करणपुर सीट पर हुए उपचुनाव में चौंकाने वाला फैसला आया है। यहां भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र पाल की हार हो गई है। कांग्रेस प्रत्याशी रुपिंदर सिंह ने जीत दर्ज की है। यह हार भाजपा के लिए भी बड़ा झटका है, क्योंकि चुनाव से पहले ही पार्टी ने इन्हें भजन लाल सरकार में मंत्री बना दिया था।
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रुपिंदर सिंह को जीत की बधाई देते हुए एक्स पर पोस्ट किया और लिखा कि यह भाजपा के घमंड की हार है।
रुपिंदर सिंह ने सुरेंद्र पाल को 12000 से अधिक मतों के अंतर से हराया। हालांकि इस परिणाम का राजस्थान की भजन लाल सरकार पर कोई असर नहीं पड़ेगा, लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले यह बड़ा उलटफेर माना जा रहा है और कांग्रेस इसे भुनाने की कोशिश करेगी।
माना जा रहा है कि रुपिंदर सिंह को अपने पिता के निधन के बाद वोटर्स की सहानुभूति मिली है। इनके पिता तब मौजूदा विधायक थे, कांग्रेस ने इन्हें टिकट दिया था, लेकिन निधन के कारण ही राजस्थान की कुल 200 में से 199 सीटों पर मतदान हुआ था।
श्रीकरणपुर में कांग्रेस प्रत्याशी श्री रुपिन्दर सिंह कुन्नर को जीत की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह जीत स्व. गुरमीत सिंह कुन्नर के जनसेवा कार्यों को समर्पित है।
श्रीकरणपुर की जनता ने भारतीय जनता पार्टी के अभिमान को हराया है। चुनाव के बीच प्रत्याशी को मंत्री बनाकर आचार संहिता…
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 8, 2024
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.