Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के फैसले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज।

विदाई से पहले मानसून मेहरबान, नौ सितंबर तक जबलपुर सहित संभाग के जिलों में होगी बारिश

जबलपुर,। मौसम विभाग के अनुसार नौ सितंबर तक जबलपुर सहित संभाग के जिलों में बारिश का दौर जारी रह सकता है। बहरहाल बारिश होने के बाद लोगों को जहां तेज धूप और उमस भरी गर्मी से राहत मिली है वहीं बारिश न होने से सूख रहीं फसलों से किसानों के माथे पर खिंची चिंता की लकीरें भी हटने लगी हैं। जबलपुर में मानसून सीजन में अब तक 44 इंच बारिश हो चुकी है जबकि सीजन में औसतन 52 इंच होती है।

मध्यम से भारी बारिश के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। इसके प्रभाव से कम दबाव का क्षेत्र भी बन रहा है। मानसून ट्रफ लाइन भी गुजर रही है। इसके असर से अगले 24 घंटे के दौरान हल्की व मध्यम बारिश होगी वहीं सात और आठ सितंबर को मध्यम से भारी बारिश का अनुमान है। वहीं नौ सितंबर को भी बारिश का दौर जारी रह सकता है।

बंगाल की खाड़ी में बन रहा है नया सिस्टम

मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बन रहा है। इसके प्रभाव से कम दाब का क्षेत्र भी बना हुआ है, जो अगले 48 घंटे में और मजबूत होगा। इसके असर से अभी कुछ दिनों तक रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहेगा। जबलपुर सहित संभाग के जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। बहरहाल बारिश न होने से धूप और उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों को बारिश के बाद काफी हद तक राहत मिली है।

विदा होने से पहले मानसून एक बार फिर मेहरबान

विदा होने से पहले मानसून एक बार फिर मेहरबान हो गया है। करीब 15 दिन से थमा बारिश फिर शुरू हो गया है। मंगलवार को दिन बादल आते-जाते रहे और शाम होने से पहले बरस पड़े। गरज-चमक के साथ अपरान्ह पौने चार बजे से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला रात भर जारी रहा। कभी मध्यम तो कभी तेज तो कभी रिमझिम फुहारें पड़ती रहीं। इसे मानसून का अंतिम दौर कहा जा रहा है।

करीब एक पखवाड़े बाद आखिरकार मानसून की बेरूखी टूटी

करीब एक पखवाड़े बाद आखिरकार मानसून की बेरूखी टूट गई। मंगलवार को सुबह से धूप- बादल के बीच रस्साकशी चलती रही पर जैसे ही शाम होने को आई बादलों का पलड़ा भारी हो गया। मौसम ने अचानक पलटी मारी और करीब पौने चार बजे झमाझम बारिश होने लगी। बादलों की गड़गड़ाहट के साथ करीब 15 मिनट तक कभी मध्यम तो कभी तेज बारिश होती रही।

तापमान में आई तीन डिग्री की नरमी

मंगलवार को हुई बारिश और छह किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली उत्तरी हवा के फेर में दिन का तापमान भी करीब तीन डिग्री तक कम हो गया। बुधवार को अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री से तीन डिग्री कम होकर 31.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। हालांकि न्यूनतम 25.0 डिग्री सेल्सियस पर स्थिर रहा। हालांकि मौसम विभाग की माने तो बारिश का क्रम जारी रहने से तापमान भी और नरमी आएगी।

एक पखवाड़े बाद बढ़ा बारिश का आंकड़ा

मानसून के मेहरमान होने के बाद पिछले करीब 15 दिन से थमा बारिश का आंकड़ा भी कुछ बढ़ गया है। मानसून सीजन में अब तक 1118.9 मिलीमीटर यानी 44. इंच बारिश हो चुकी है जबकि गत वर्ष आज के दिन तक 1153.5 मिलीमीटी यानी 45.4 इंच बारिश हो चुकी थी। वहीं मानसून की दोबारा सक्रियता को देखते हुए ये अंदाजा भी लगाया जा रहा है सितंबर माह में बारिश अपने औसत 52 इंच के आंकड़े तक पहुंच सकती है। क्योंकि 18 सितंबर तक बारिश की संभावना जताई जा रही है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.