प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के दो दिवसीय अधिवेशन के आखिरी दिन ‘भाजपा: देश की आशा, विपक्ष की हताशा’ प्रस्ताव पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा, “यहां उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं का मैं अभिनंदन करता हूं। भाजपा का कार्यकर्ता साल के हर दिन देश की सेवा के लिए कुछ न कुछ करता ही रहता है लेकिन अब अगले 100 दिन नई ऊर्जा, नया उमंग, नया उत्साह, नया विश्वास, नए जोश के साथ काम करने का है।”
‘विपक्ष NDA सरकार 400 पार के नारे लगा रहे’
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “आज विपक्ष के नेता भी NDA सरकार 400 पार के नारे लगा रहे है। NDA को 400 पार कराने के लिए भाजपा को 370 का मील का पत्थर पार करना ही होगा।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हम राजनीति के लिए नहीं राष्ट्रनीति के लिए निकले हैं।” प्रधानमंत्री ने कहा कि आज मैं सभी देशवासियों की ओर से आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज को आदरपूर्वक, श्रद्धापूर्वक श्रद्धांजलि देता हूं। मेरे लिए यह व्यक्तिगत क्षति जैसा है। वर्षों तक मुझे व्यक्तिगत रूप से उनसे मिलने का अवसर मिला है।
अगले 100 दिन अहम
PM मोदी ने कहा, “जिन लोगों को किसी ने नहीं पूछा, हमने उन्हें सिर्फ पूछा ही नहीं बल्कि उन्हें पूजा भी है।” बीजेपी की अहम बैठक में पीएम मोदी ने कहा, ”अगले 100 दिन अहम, हर मतदाता का विश्वास हासिल करने की जरूरत है।” उन्होने कहा, ”आज 18 फरवरी है और इस कालखंड में जो युवा 18 वर्ष के पड़ाव पर पहुंचें हैं, वो देश की 18वीं लोकसभा का चुनाव करने वाले हैं। अगले 100 दिन हम सबको जुट जाना है। हर नए वोटर, हर लाभार्थी, हर वर्ग, समाज, पंथ, परंपरा सबके पास पहुंचना है।”
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.