सुकमा। नक्सल मोर्चा पर जवानों को बड़ी सफलता मिली है। विस्फोटक सामग्री के साथ जहां एक नक्सली की गिरफ्तारी हुई है, वहीं दूसरी ओर दो नक्सलियों ने आत्समर्पण किया है। दोनांे आत्म समर्पित नक्सलियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।
वहीं गिरफ्तार नक्सली को पूछताछ कर न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया। शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित पुलिस कार्यालय में दो नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। प्रदेश सरकार की पुनर्वास नीति व विकास कार्यों से प्रभावित होकर दोनांे नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़ मुख्यधारा से जुड़ने के लिए पहुंचे।
सीआरपीएफ अधिकारी दिनेश कुमार, हेमंत प्लास व उतम प्रताप सिंह के समक्ष दोनांे नक्सलियों ने आत्म समर्पण किया। जिसमें ताती जोगा व दुधी मुक्का दोनों मिलिशिया सदस्य थे। दोनांे पिछले कई साल से नक्सल संगठन के लिए काम करते थे। वहीं एक दिन पहले गुरुवार को जिला बल व डीआरजी ने संयुक्त रूप से मोबाइल चेक पोस्ट लगाया था जहां एक संदिग्ध पुलिस को देख भागने की कोशिश कर रहा था जिसे पकड़ लिया गया।
उसने अपनी पहचान वेक्को सोमड़ा मिलिशिया सदस्य के रूप में बताई और उसके पास से डेटोनेटर, कोर्डेक्स वायर समेत विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.