जबलपुर चुंगीचौकी सतपुला रेलवे पुल के नीचे रविवार की सुबह रेल की पटरी के पास मृत चीतल को देख पुल के ऊपर से गुजर रहे नागरिक रुक गए। स्थानीय नागरिकों ने पास जाकर देखा तो चीतल मृत अवस्था में पड़ा था। वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही सतपुला पहुंचे वन विभाग के रेस्क्यू दल ने बारीकी से स्थल का निरीक्षण किया।
वन विभाग मृत चीतल को लेकर वेटरनरी कालेज अस्पताल पहुंच गए, जहां चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम किया। मृत चीतल को वन विभाग को सौंप दिया। वन विभाग की टीम ने मंडला रोड पर चीतल का नियमानुसार अंतिम संस्कार कर दिया।
वनपाल गुलाब सिंह परिहार ने बताया कि रविवार की सुबह करीब आठ बजे सतपुला पुल के नीचे मृत चीतल पड़े होने की सूचना मिली थी। रेल की पटरी पार करते हुए तेज रफ्तार ट्रेन से टकराने के बाद चीतल क मौत हुई है। वेटरनरी कालेज में पोस्टमार्टम कराने के बाद चीतल का दाह संस्कार कर दिया।
पाटबाबा पहाड़ी से पहुंचा होगा
संभावना जताई जा रही है कि चीतल पाटबाबा की पहाड़ी छुई खदान से होता हुआ सतपुला पहुंचा होगा। बताया जाता है कि पाटबाबा की पहाड़ी से लगे जंगलों में चीतल, हिरन, मोर सहित अन्य वन्य प्राणी विचरण करते हैं। कई बार तेंदुआ भी यहां मूवमेंट करते देखा है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.