Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के फैसले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज।

साढ़े छह लाख रुपये का 2788 किलो मावा पकड़ा, किया सील

ग्वालियर, (नप्र)। हाइकोर्ट की फटकार के बाद सतर्क हुए खाद्य सुरक्षा विभाग ने मुखबिर तंत्र मजबूत कर दिया है। मंगलवार को फिर मुखबिर की सूचना पर अलग-अलग चेकपोस्टों पर 2788 किलो मावा पकड़ लिया गया, जिसकी कीमत लगभग साढ़े छह लाख रुपये है।

मोहनपुर चेकपोस्ट पर चैकिंग दौरान मौ तहसील से आ रहे वाहन नं एमपी07 पी 1596 में मावा की 20 डलियां पाई गईं, जिसपर बस ड्राइवर से पूछताछ करने पर उक्त मावा भागचन्द जैन निवासी- अमायन मौ जिला भिंड और सुनील शर्मा निवासी- ग्राम तरोला मौ जिला भिंड का होना बताया। मावा मालिक भागचन्द जैन से मावा की 10 डलियों में दो डलियां खुलवाकर मावा के दो नमूने लेकर शेष मावा को सीज कर जब्त किया। दूसरे मावा मालिक सुनील शर्मा से मावा की 10 कट्टों में से दो नमूने लेकर शेष मावा को जब्त किया। दोनों जब्त मावा का कुल वजन 796 किग्रा और कुल कीमत एक लाख 59 हजार 200 रुपये है। महाराजपुरा पर भिंड से आ रहे बस को रोका और चेकिंग की तो उसमें मावा की 50 डलियां रखी मिलीं। शेष 1992 किग्रा मावा जिसकी कुल कीमत चार लाख 98 हजार रुपये है, को मौके पर सीज कर जब्त किया। उक्त दोनो कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा विभाग ने 2788 किग्रा मावा जिसकी संयुक्त कीमत छह लाख 57 हजार 200 रुपये है, को जप्त किया।

लाकडाउन में गुम युवक को पुलिस ने स्वजन से मिलाया

लाकडाउन में गुम मंदबुद्धि युवक को साढ़े तीन साल बाद ग्वालियर पुलिस ने स्वजन से मिला दिया। दो नवंबर को घुसगवां गांव में राजेश कुशवाह के खेत में एक युवक डरा सहमा बैठा था। बेहट थाना प्रभारी सुरेश कुशवाह ने पूछताछ की तो उसने बताया कि वह गोरखपुर के गोरावर गांव का रहने वाला विजय पासवान है। गोरखपुर पुलिस की मदद से स्वजन को बुलाया और उनके सुपुर्द कर दिया।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.