इंदौर। भंवरकुआं थाना क्षेत्र की अनंतपुरी कालोनी में रहने वाली नवविवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी। 16 महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी। उसकी एक सात माह की बच्ची है। वहीं, मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि बेटी ने एमबीए किया था, वह आत्महत्या नहीं कर सकती।
पुलिस के मुताबिक, महिला का नाम 23 वर्षीय काजल जोशी है। उसने शुक्रवार को घर में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के समय पति योगेश काम पर गया था, जबकि सास-ससुर घर पर ही थे। मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नहीं नहीं मिला है। इससे अभी यह पता नहीं चला है कि महिला ने जान क्यों दी।
मायके वालों ने लगाया यह आरोप
काजल के स्वजन का कहना है कि ससुराल वाले काजल को दहेज के लिए परेशान करते थे। काजल के पति ने फोन कर कहा था कि मैं काजल को मार डालूंगा। स्वजन ने कहा कि हमने शादी में लाखों रुपये दहेज में दिए थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.