Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज। देश की पहली दुनिया की 5वीं नाइट सफारी विकसित हो रही, प्रदेश वासियों को नाइट सफारी की मिलेगी सौगात,जा...

सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में पुलिस प्रदेश में बेहतर

जबलपुर। पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली ने प्रदेश में अपना बेहतर प्रदर्शन किया है। सीएम हेल्पलाइन की शिकायत के निराकरण में विभाग ने आठ माह में तेजी से कार्रवाई करते हुए 24 पायदान से दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। जनवरी में जहां शिकायतों के निराकरण में पुलिस की रैंक 24वीं थी। वहीं सितंबर को जारी रैंक में यह दूसरे नंबर पर आ गई है। इसी तरह सीसीटीएनएस रेंकिंग में भी 19वें पायदान से चौथे पर पुलिस आ गई है। वहीं ई एफआइआर में भी बढ़ोतरी हुई है। जनवरी में महज दस ई एफआइआर होती थी वह सितंबर माह तक 81 तक पहुंच गई।

इसका उद्देश्य महिलाओं के सम्मान वं सुरक्षा करना है

पुलिस अधीक्षक द्वारा महिलाओं-बालिकाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण की दिशा में एक नई मुहीम ‘‘ ऑपरेशन शक्ति’’ प्रारंभ की। इसका उद्देश्य महिलाओं के सम्मान वं सुरक्षा करना है। पुलिस अधीक्षक जबलपुर तुषार कांत विद्यार्थी द्वारा हैल्पलाईन नम्बर 7587632990 जारी किया गया। उक्त जारी हेल्पलाइन नम्बर पुलिस कन्ट्रोलरूम जबलपुर में ड्यूटी अधिकारी के डेस्क पर रहता है जिसका उपयोग राउड द क्लाक ड्यूटी पर उपस्थित रहने वाले टेलीफोन ड्यूटी अधिकारियों के द्वारा किया जाता है।

क्या कार्यवाही की गयी इसका भी उल्लेख किया जाता है

उक्त हैल्प लाईन नम्बर पर छेडछाड, छींटाकशी या महिला सम्बंधी किसी भी प्रकार की कोई सूचना मिलने पर तत्काल कन्ट्रोलरूम ड्यूटी अधिकारी के द्वारा शक्ति टास्क फोर्स के प्रभारी अधिकारी को प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक तथा शाम 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक दी जाती है इसके पश्चात अन्य समय में सम्बंधित थाना प्रभारी एवं राजपत्रित अधिकारी को सूचना से अवगत कराया जाता है, इस हेतु एक रजिस्टर संधारित किया गया है। जिसमें प्राप्त होने वाली सूचनाओं को लिखा जाता है एवं सूचना पर क्या कार्यवाही की गयी इसका भी उल्लेख किया जाता है।

एक नजर आकड़ों पर, सीसीटीएनएस रैकिंग

  • माह- रैंक
  • जनवरी- 19
  • फरवरी- 19
  • मार्च- 17
  • अप्रैल-14
  • मई-14
  • जून-13
  • जुलाई-11
  • अगस्त-04

ई-एफआइआर में जिले की स्थिति

  • माह- ई एफआइआर
  • जनवरी- 10
  • फरवरी- 17
  • मार्च- 25
  • अप्रैल-09
  • मई-35
  • जून-54
  • जुलाई-62
  • अगस्त-85
  • सितंबर- 81

सीएम हेल्पलाइन रैंक

  • माह- रैंक
  • जनवरी-24
  • फरवरी- 24
  • मार्च- 06
  • अप्रैल-06
  • मई-05
  • जून-03
  • जुलाई-01
  • अगस्त-02

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.