Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के फैसले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज।

सोयाबीन की आवक बढ़ी, प्लांटों की मांग घटने से भाव में मंदी

इंदौर। प्रदेश सहित देश की अधिकांश मंडियां में कारोबार शुरू होने से सोयाबीन की आवक एक बार फिर बढ़ना प्रारंभ हो गई है। बढ़ती आवक को देखते हुए प्लांटों की लेवाली बेहद कमजोर रही, जिससे सोयाबीन की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। सोमवार को सोयाबीन में 40-50 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई। प्लांट खरीदी भाव 5150-5250 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।

इधर, सोया तेल में वैवाहिक मांग का दबाव धीरे-धीरे आना शुरू हो गया है, जिससे सोया तेल के दाम मजबूती पर टिके हुए हैं। सोयाबीन तेल इंदौर 960-965, पाम तेल 912 रुपये प्रति दस किलो बोला गया। इधर, केएलसी (फरवरी) अनुबंध को 4000 स्तर के करीब रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ रहा है। आरएसआइ 60 के स्तर पर बने रहने की कोशिश कर रहा है जो केएलसी की रिकवरी के महत्वपूर्ण है। केएलसी के लिए तत्काल सपोर्ट 3850 पर दिख रहा है और रेजिस्टेंस 4020 पर यहां से 3750 को बड़े सपोर्ट के तौर पर देखा जा रहा है।

तकनीकी रूप से केएलसी अभी भी मजबूत दिख रहा है और 3850 के करीब से रिकवरी की उम्मीद है। मूंगफली तेल में लेवाली छुटपुट रहने से भाव मजबूत बोले गए। देश में सोयाबीन की आवक बढ़कर छह लाख 25 हजार बोरी की रही। इसमें से मध्य प्रदेश में दो लाख 50 हजार बोरी की दर्ज की गई। छावनी मंडी में सोयाबीन 5200-5250, सरसों निमाड़ी 7000-7200, राइडा 5100-5300 रुपये प्रति क्विंटल के भाव बताए गए।

लूज तेल के दाम – (प्रति दस किलो के भाव) मूंगफली तेल इंदौर 1560-1580, मुंबई मूंगफली तेल 1580, इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 960-965, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 920-925, इंदौर पाम 912 मुंबई सोया रिफाइंड 960, मुंबई पाम तेल 845, राजकोट तेलिया 2470, गुजरात लूज 1525-1550, कपास्या तेल इंदौर 880-885 रुपये प्रति दस किलो के भाव रहे।

प्लांटों में खरीदी भाव – सोयाबीन अंबिका 5200, आरएच सिवनी 5250, अंबिका जावरा 5225, सोनिक 5250, नीमच प्रोटीन 5250, बंसल 5200, केएन एग्री 5221, रामा 5110, केपी निवाड़ी 5150, सांवरिया 5250, एमएस पचोर 5170, गुजरात अंबुजा 5185, लक्षमी 5240, प्रेस्टीज 5200, श्रीमहेश ऑयल 5225, मित्तल 5225, विप्पी 5200, अमृत 5235, धीरेंद्र सोया 5250, स्नेहिल 5225, सालासर 5225, लिविंग फूड 5220 रुपये प्रति क्विंटल।

कपास्या खली के दाम – (60 किलो भरती) इंदौर 1950, देवास 1950, उज्जैन 1950, खंडवा 1900, बुरहानपुर 1900, अकोला 2925 रुपये।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.