इंदौर। स्नातक-स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को अगली कक्षाओं में प्रमोट किया जा रहा है। प्रवेश नवीनीकरण की प्रक्रिया उच्च शिक्षा विभाग ने 30 सितंबर तक बढ़ा दी है। अब कालेजों को ई-प्रवेश पोर्टल पर विद्यार्थियों से जुड़ी जानकारी देना है। वहीं विभाग ने प्रदेशभर के सभी विश्वविद्यालयों को यूजी-पीजी पाठ्यक्रम के रिजल्ट जल्द जारी करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए 20 सितंबर तक का समय दिया है। हालांकि, कालेजों को भी विद्यार्थियों को अस्थायी प्रवेश देने पर जोर दिया है।
जुलाई से नया शिक्षा सत्र शुरू हो चुका है। जून के अंतिम सप्ताह से विभाग ने प्रवेश नवीनीकरण की प्रक्रिया रखी है, लेकिन अभी तक 15 से 20 फीसद विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट किया गया है। स्नातक प्रथम व द्वितीय वर्ष और स्नातकोत्तर दूसरे सेमेस्टर के रिजल्ट नहीं आए हैं। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय को भी 15 से अधिक पाठ्यक्रम के रिजल्ट घोषित करना है। बीए, बीएससी, बीएसएचसी, बीजेएमसी, बीएसडब्ल्यू फर्स्ट-सेकंड ईयर के परीक्षा परिणाम शामिल है। 28 अगस्त तक एमकाम, एमएससी दूसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं खत्म हुई हैं। 5 सितंबर से एमए योग की परीक्षा होगी।
कालेजों को पोर्टल पर देना होगी जानकारी
कालेजों के मुताबिक, अभी तक स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में एक भी विद्यार्थी को तीसरे सेमेस्टर में प्रमोट नहीं किया है। पहले विभाग ने 31 अगस्त तक प्रक्रिया पूरी करने के लिए कालेजों को समय दिया था। अब समयावधि बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी। इस बीच कालेजों को प्रत्येक विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रवेश देना है। इनकी जानकारी विभाग पोर्टल पर भी अपलोड करना है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.