Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के फैसले अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज।

हद है! कपल के घर में चोरी-छिपे घुसा अनजान शख्स, नहाया, फिर कर दिया घिनौना कांड

किसी के घर में चोरी-छिपे घुसना और सामान चोरी कर भाग जाना आजकल के लिए आम बात हो गई है. आजकल के चोर इतने शातिर हो गए हैं कि वो कब घर में घुसते हैं और लूटपाट कर भाग जाते हैं, किसी को कानों-कान खबर तक नहीं होती, पर जरा सोचिए कि अगर कोई आपके अनजान शख्स आपके घर में घुसे और कुछ भी चोरी न करे बल्कि आराम से बाथरूम में नहाए और पॉटी करके छोड़ दे तो कितनी हैरानी होगी. जी हां, ऐसा ही एक विचित्र मामला आजकल काफी चर्चा में है, जिसने लोगों को हैरान करके रख दिया है.

दरअसल, एक कपल जब अपने घर में नहीं था, तब एक अनजान शख्स चोरी-छिपे उनके घर में घुसा, उनका सामान खंगाला और फिर उनके बाथरूम का इस्तेमाल किया. उसने मामले को तब बद से भी बदतर बना दिया जब उसने बाथरूम में नहाया और इस दौरान पॉटी करके वैसे ही छोड़ दिया. ये अजीबोगरीब मामला अमेरिका के टेनेसी स्थित नैशविले का है.

घर के सिक्योरिटी कैमरे ने खोल दी पोल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केरिगन नार्डी और उनके पति एक डेट पर गए हुए थे. इस दौरान उनके घर के सिक्योरिटी सिस्टम ने सूचना दी कि उनके घर में कुछ गतिविधि हो रही है. अब चूंकि उन्होंने अपने पालतू जानवरों को घर पर ही छोड़ दिया था, ऐसे में शुरुआत में उन्होंने अलार्म को नजरअंदाज किया, लेकिन बाद में जब सिक्योरिटी कैमरे की जांच की तो पता चला कि उनके घर पर कोई अनजान शख्स घुस आया है. फुटेज में दिखा कि वो कपल के सामान को इधर-उधर बिखेर रहा था और फिर बाथरूम में जाकर नहाया. ये देखने के बाद कपल ने तुरंत ही इसका सूचना पुलिस को दी.

तौलिया लपेटे सोफे पर बैठा था शख्स

जब पुलिस घर पर पहुंची तो देखा कि वो अनजान शख्स आराम से तौलिया लपेटे सोफे पर बैठा हुआ है. फिर पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान सैमुअल स्मिथ के रूप में हुई है. घटना के बाद कपल ने बताया कि ‘जब वो मेरे घर में नहा रहा था, तो उसने पॉटी भी कर दी और वैसे ही छोड़ दिया. मुझे लगता है कि उसने फैसला किया होगा कि ये घर के मालिकों के लिए एक अच्छा उपहार होगा’. कपल ने अपने इस अजीबोगरीब अनुभव से सबक लेते हुए लोगों से अपने घरों में सिक्योरिटी कैमरा लगाने का आग्रह किया है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.