Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डब्ल्यूओएस ने किया शक्ति उत्सव आयोज। विधान परिषद के बजट सत्र 2025-26 के अंतर्गत बजट लाईव। भारतीय नौसेना का जहाज कुठार श्रीलंका के कोलंबो पहुंचा। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान प्राण, केंद्रीय कृषि मंत्री। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री से संरक्षणवाद को छोड़कर उपभोक्ता हितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया,पीय... PM Modi ने बागेश्वर धाम की पर्ची निकाल दीं, धीरेंद्र शास्त्री बोले। विधान सभा बजट सत्र 2025-26 का चौथा दिन। मात्र 250 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 78 लाख रुपए तक! CM योगी ने विधानसभा में शिवपाल यादव पर कसा तंज। देश की पहली दुनिया की 5वीं नाइट सफारी विकसित हो रही, प्रदेश वासियों को नाइट सफारी की मिलेगी सौगात,जा...

30 लाख रुपये की लागत से बनेगी सड़क, सांसद प्रतिनिधि ने किया भूमिपूजन, बोले- विधायक ने लगाई थी काम में रोक

विदिशा। नगर पालिका द्वारा अनुपम मेगा सिटी में 30 लाख रुपये की लागत से बनने वाली 275 मीटर सड़क का रविवार को नपा में सांसद प्रतिनिधि राकेश शर्मा ने भूमि पूजन किया। भूमिपूजन कार्यक्रम में शर्मा ने कहा कि अनुपम मेगा सिटी की सड़क पिछली नपा परिषद में जब डाली जा रही थी, तब कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव ने उस पर रोक लगवा दी थी। उनका कहना था कि विधायक ने निजी जगह बतलाकर इस पर सड़क निर्माण का विरोध किया था।

सांसद ने कहा कि विकास करना होता है तो यह नहीं देखा जाता कि कहां सरकारी है कहां प्राइवेट है। जहां लोगों की समस्या सुलझे वहां हमें सदैव काम करना चाहिए, इसलिए अब हम इस मामले को सुलझा कर यह सड़क का भूमि पूजन किया है। नपा शहर के प्रत्येक वार्ड में सभी सड़कों को बनाने का काम कर रही है।

विधायक बोले- परिषद तो भाजपा की थी

विधायक भार्गव ने शर्मा के आरोप पर कहा कि वर्ष 2019 में तो नगर पालिका परिषद भाजपा के ही थी। सड़क का जो विवाद अब सुलझाया गया, यदि वह पिछली परिषद में ही सुलझा लिया जाता तो पांच साल लोगों को परेशान नहीं होना पड़ता। उनका कहना था कि भाजपा नेता अब विधानसभा चुनाव के चलते अपनी नाकामी छिपाने के लिए उन पर सड़क निर्माण रुकवाने का झूठा आरोप लगा रही है।

यह था सड़क निर्माण को लेकर विवाद

इस सड़क के भूमि पूजन से अनुपम मेगा सिटी के रहवासियों एवं साई श्रद्धा का आपस में विवाद होने की वजह से यह सड़क का निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा था। यह कालोनी दो अलग अलग लोगों द्वारा काटी गई है, जिससे यह स्थिति बनी हुई थी।

सांसद प्रतिनिधि शर्मा ने बताया कि साईं श्रद्धा एवं अनुपम मेगा सिटी के कालोनाईजर हिम्मत सिंह कुशवाहा एवं मोहन सिंह ने सड़क के लिए जमीन नगरपालिका को दान कर दी गई है। अब नगरपालिका यहां सड़क का निर्माण करा रही है। जल्दी ही इस क्षेत्र में 35 लाख रुपये की लागत से नाले का निर्माण भी कराएगी, जिससे वहां जल भराव की समस्या उत्पन्न ना हो।

ये लोग रहे मौजूद

भूमि पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्रवण व्यास, पार्षद प्रतिनिधि हिमांशु राजोरिया, सभापति संगीता नीरज पाल, पार्षद संतोष पेंटर, पूर्व पार्षद बासु धनवानी, अनुपम मेगा सिटी के अध्यक्ष संजय राठी, मोहन सिंह कुशवाहा, एवं हिम्मत सिंह कुशवाहा आदि उपस्थित थे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.