खरगोन। मध्य प्रदेश शासन गृह विभाग व पुलिस मुख्यालय भोपाल की ओर से जिले के भीतर थानों, चौकियों की सीमाओं का पुनर्निर्धारण एक माह में किए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अनुसार अपने थाने से दूर कई गांव व कस्बों को उनके समीपस्थ थाने में जोड़ दिया जाए तो आम जनता के साथ ही पुलिस के मूवमेंट में भी सुविधा होगी।
जिले के अंदर थानों की सीमा निर्धारण का जिम्मा जिला स्तर पर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक व जिला अभियोजन अधिकारी को दिया है। पुनर्निर्धारण की प्रक्रिया में आम नागरिकों व जनप्रतिनिधयों के सुझाव आमंत्रित किए जा रहे हैं। उक्त सुझाव सात जनवरी तक मोबाइल नंबर 94799-94994 (खरगोन जिले के लिए) पर प्रेषित किए जा सकते हैं। इन थानों के जो भी प्रस्ताव प्राप्त होंगे, वे समिति के समक्ष प्रस्तुत किए जाएंगे। 31 जनवरी तक थानों की सीमाओं का निर्धारण किया जाएगा।
सीएम ने ली थी समीक्षा बैठक
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.