मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्वालियर आने के बाद अचलेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की। मंदिर के पुजारियों ने विधिवत पूजा अर्चना कराई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट सहित कई भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे। पूजा अर्चना के बाद सीएम जन आशीर्वाद देंगे। इस दौरान यात्रा के रूट के दोनों तरफ सैकड़ों महिलाएं और बच्चे जमा हो गए। वे सभी मुख्यमंत्री का इंतजार कर रहे थे।
“लाड़ली बहना योजना” के तहत छूटी हुईं 21 वर्ष से लेकर 23 वर्ष और ट्रैक्टर मालिक बहनों का रजिस्ट्रेशन किया गया है, अब योजना से लाभान्वित होने वाली बहनों की संख्या 6 लाख और बढ़ गई है।
आज 1.31 करोड़ बहनों के खातों में लाड़ली योजना की राशि डाली जाएगी। पूरे प्रदेश की बहनें आज ग्वालियर… pic.twitter.com/tSlsDm45v5
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) September 10, 2023
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जन आशीर्वाद यात्रा व लाडली बहना सम्मेलन में भाग लेने के लिए ग्वालियर के महाराजपुरा एयरपोर्ट पर उतर चुके हैं। उनका स्वागत करने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे। एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद मुख्यमंत्री अचलेश्वर महादेव मंदिर के लिए रवाना हो रहे हैं। जहां पर वे पूजा अर्चना करने के बाद जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद वे फूलबाग में आयोजि लाडली बहना सम्मेलन में भाग लेंगे।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज ग्वालियर से लाड़ली बहनों के खाते में धनराशि अंतरित करेंगे। इस आयोजन से पहले सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लाड़ली बहनों के नाम संदेश दिया।
मेरी लाड़ली बहनों को प्रणाम।
10 तारीख फिर आ रही है और इस बार मैं ग्वालियर से ठीक 2 बजे आपके खाते में पैसा डालूंगा।
मेरी बहनों, आपकी जिंदगी में खुशी लाना मेरी जिंदगी का लक्ष्य है।
मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आप सुखी हों, आपका मंगल व कल्याण हो, आपका जीवन सुख से आगे बढ़े,… pic.twitter.com/Sp3CDE5mtV
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) September 8, 2023
शिवराज ने कहा- मेरी लाड़ली बहनों को प्रणाम। 10 तारीख फिर आ रही है और इस बार मैं ग्वालियर से ठीक 2 बजे आपके खाते में पैसा डालूंगा। मेरी बहनों, आपकी जिंदगी में खुशी लाना मेरी जिंदगी का लक्ष्य है।
उन्होंने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आप सुखी हों, आपका मंगल व कल्याण हो, आपका जीवन सुख से आगे बढ़े, इसमें आपका भाई कोई कसर नहीं छोड़ेगा।
मेरी बहनों, मैं जब भी तुम्हारे साथ होता हूं, तो वो पल अपने आप खास हो जाता है।
आज फिर आपसे मिलने का दिन है, क्योंकि आज 10 तारीख है…
दोपहर 2 बजे मैं आप सबसे मिलूंगा और खाते में पैसे भी डालूंगा।
आप सब तैयार रहना, आपकी तरह मैं भी बहुत उत्साहित हूं। pic.twitter.com/fTcorGEfjt
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 10, 2023
प्रभारी मंत्री ने रोड शो के रूट और कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आज आयोजित होने वाले कार्यक्रमों एवं रोड शो की तैयारियों का प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने शनिवार की देर शाम जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारी गंभीरता से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें, जिससे सभी कार्यक्रम सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित हो सकें। साथ ही शहर की यातायात व्यवस्था भी सुचारू बनी रहे। प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना की स्वीकृति देने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
प्रभारी मंत्री ने अचलेश्वर मंदिर, सनातन धर्म मंदिर रोड, इंदरगंज, जयेंद्रगंज, नदी गेट व फूलबाग बारादरी तक रोड शो के रूट का जायजा लिया। साथ ही फूलबाग मैदान पर आयोजित होने जा रहे राज्य स्तरीय महिला हितग्राही सम्मेलन की तैयारियां भी देखीं।
उन्होंने कहा कि सम्मेलन में शामिल होने आ रहीं बहनाओं सहित अन्य नागरिकों को निर्धारित स्थल तक पहुंचने में कोई दिक्कत न हो। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर बुनियादी सुविधाओं को चाक-चौबंद रखने पर भी बल दिया।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष अभय चौधरी व प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य आशीष प्रताप सिंह राठौर, हरीश मेवाफरोश व दीपक शर्मा, कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल, नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार व अपर कलेक्टर टीएन सिंह समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.