अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज रामनगरी अयोध्या में अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ कैबिनेट बैठक करेंगे। यह बैठक 11 नवंबर को होने वाले भव्य दीपोत्सव के मद्देनजर होगी। करीब 12 बजे बजे अंतरराष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय में कैबिनेट की बैठक शुरू होगी। इस बैठक से पहले उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आज अयोध्या में यूपी की कैबिनेट बैठक ऐतिहासिक होने जा रही है। अयोध्या क्षेत्र के विकास के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। इस बार दीपावली पिछली बार से और बढ़िया मनाया जाएगा और यह ऐतिहासिक होगा, रिकॉर्ड कायम होगा। 22 जनवरी को प्रभु राम लाल का भव्य मंदिर का लोकार्पण होगा। आज हम सब बैठक में ऐतिहासिक फैसला लेंगे।
बता दें कि बैठक करीब 4 घंटे के लिए होगी। प्रदेश के सभी कैबिनेट मंत्रियों को कैबिनेट की बैठक के लिए अयोध्या में उपस्थित रहने के लिए कहा गया है। इस बैठक में अयोध्या तीर्थ विकास परिषद, देवीपाटन धाम तीर्थ विकास परिषद और मुजफ्फरनगर के शुक्रताल धाम तीर्थ विकास परिषद के गठन को हरी झंडी दी जा सकती है। ये भी उम्मीद है कि स्थान और अवसर के महत्व को देखते हुए बैठक के दौरान कुछ प्रमुख घोषणाएं की जाएगी।इस बैठक में सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव प्रमुख, सचिव भाग लेंगे। इसके अलावा प्रदेश के प्रमुख सचिव, गृह विभाग के डीजीपी और सूचना निदेशक भी मौजूद रहेंगे। बैठक के बाद राम कथा पार्क में कैबिनेट में पास प्रस्ताव को लेकर प्रेस वार्ता होगी।
योगी कैबिनेट की बैठक को लेकर यूपी के पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि आज कैबिनेट की बैठक है। ये बहुत महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक क्षण हैं। इस बैठक में अयोध्या के विकास, योजनाओं को गति देने, तमाम नई योजनाओं की शुरुआत, लोकहित और जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए निर्णय लिया जाएगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.